मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बस चला रहे ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई और छह लोग उसकी चपेट में आ गए. इनमें एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जबलपुर के दमोह नाका क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मेट्रो बस अनियंत्रित हो गई. राह चलते लोगों और वाहनों को टक्कर मारते हुए मेट्रो बस सड़क किनारे जा खड़ी हुई. इस हादसे को जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. लोगों को पहले लगा कि मेट्रो बस चालक शराब के नशे में है, लेकिन जब लोगों ने बस चालक को बेहोशी की हालत में पाया तो हैरान रह गए.
यहां देखें Video
बस चालक को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि बस चालक को बस चलाते हुए हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बस से उसने नियंत्रण खो दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ड्राइवर का शव
इस हादसे के दौरान ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा और दो पहिया वाहन चालक अनियंत्रित बस की चपेट में आ गए. हादसे में छह लोगों को चोट आई है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मेट्रो बस चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसआई बोले- पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. अमूमन देखा जाता है कि सर्दियों के मौसम में हार्टअटैक की घटनाएं बढ़ जाती हैं. सुबह के वक्त बस चालक को इस तरह हार्टअटैक आना लोगों के लिए हैरानी की बात है. गनीमत रही कि बस सड़क किनारे जा खड़ी हुई. एसआई शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बस ड्राइवर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.