मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां अंडे खाने के बाद दुकानदार से पैसे मांगना उसे भारी पड़ गया. ग्राहक बने युवकों ने पहले गाली-गलौज की. फिर अपने साथियों को बुलाकर दुकानदार को बुरी तरह पीटा और उसका ठेला तोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, श्योपुर के विजयपुर कस्बे के मीट मार्केट में राजू बाथम नामक व्यक्ति अंडे का ठेला लगाता है. बीते गुरुवार की रात को कुछ युवक उसके ठेले पर अंडे खाने आए. अंडा खाने के बाद राजू ने उनसे पैसे मांगे. इस पर युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. राजू ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने अपने दोस्तों को फोन कर मौके पर बुला लिया. इसके बाद लगभग 25 लोगों की भीड़ ने राजू पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- दो बच्चों को लेकर ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची महिला, फिर उसकी पत्नी और घरवालों ने बंधक बनाकर पीटा
हमलावरों ने न सिर्फ राजू को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके ठेले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अंडों को जमीन पर फेंक दिया और दुकान का काफी नुकसान कर दिया. इस घटना को मौके पर मौजूद एक राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और राजू बाथम की शिकायत पर 10 नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
नामजद आरोपियों के नाम
मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों में शामिल अंकित, अरुण, विकास, लाखन, वरुण, शिवा, अमर, राजेश, टुंडा और पंडरा सभी बाल्मीकि मोहल्ला विजयपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. इनके अलावा 15 अन्य अज्ञात आरोपियों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
देखें वीडियो...
मामले में पुलिस ने कही ये बात
विजयपुर थाना प्रभारी (टीआई) राकेश शर्मा ने बताया, मारपीट और ठेले में तोड़फोड़ के इस मामले में 10 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.