scorecardresearch
 

भोपाल में शातिर बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर, टीआई को दी थी जान से मारने की धमकी

Bhopal News: सोमवार तड़के पुलिसकर्मी रिकवरी के आरोपी को सीहोर ले जा रहे थे. इसी दौरान मनुआभान टेकरी के पास उसने भागने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस पर पत्थर से हमला कर दिया. जवाबी फायरिंग में पुलिस की बंदूक से निकली एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी. 

Advertisement
X
शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुआ बदमाश.
शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुआ बदमाश.

MP News: सिहोर जिले में दोराहा टीआई को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद  भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पैर में गोली लगने से नसीम बन्ने खां घायल हो गया. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस गिरफ्त से भागने कोशिश में बदमाश को पैर में गोली लगी है. 

Advertisement

दरअसल, सीहोर जिले के दोराहा थाना प्रभारी को भोपाल के बदमाश नसीम बन्ने खां ने जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया था. तभी से पुलिस को आरोपी की तलाश थी. 

इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाश बन्ने खां को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार तड़के पुलिसकर्मी रिकवरी के आरोपी को सीहोर ले जा रहे थे. इसी दौरान मनुआभान टेकरी के पास उसने भागने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस पर पत्थर से हमला कर दिया. जवाबी फायरिंग में पुलिस की बंदूक से निकली एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी. 

पुलिस के मुताबिक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा निवासी बन्ने खां निगरानीशुदा बदमाश है. उसके ऊपर भोपाल के कई थानों में मामले दर्ज हैं.  

Advertisement

बता दें कि वायरल वीडियो में बदमाश बन्ने खां कहता नजर आया, ''सीहोर जिले के दोराहा थाना प्रभारी को हमारा चैलेंज, पकड़े तो गोली मार देना. नहीं तो बाप की कसम, मैं तुझे गोली जरूर मार दूंगा. पुलिस वाला है. हमारी शासन से कोई बुराई नहीं है. तुम हमारे छोटे भाइयों को परेशान कर रहे हो, जिनका कोई लेना-देना नहीं है. गरीब का मोबाइल रख लिया. मजदूरी करके घर चला रहे हैं, यह सोचना चाहिए.'' वायरल वीडियो में बदमाश कमर में पिस्टल भी लगाया है. देखें Video:-

वायरल वीडियो मामले को लेकर दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने aajtak को बताया कि यह निगरानी शुदा बदमाश है. भोपाल के कई थानों में इस पर मामले दर्ज हैं. यह फरार चल रहा था. इस अपराधी के खिलाफ 19 नवंबर को धारा 307 का मामला दर्ज किया गया था. साथ ही धमकी देने के मामले में दोराहा थाना पुलिस ने धारा 506, 94 के तहत मामला दर्ज किया था.  

Live TV

Advertisement
Advertisement