मध्य प्रदेश चंबल अंचल में इन दिनों बदमाशों के शॉर्ट एनकाउंटर किए जाने के मामले देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों ग्वालियर से अपहृत किए गए 6 साल के मासूम बच्चे शिवाय के मामले में मुरैना पुलिस ने दो आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर करके पकड़ा. दोनों आरोपियों के पैर में पुलिस की गोली लगी थी. जबकि, इसी मामले के एक अन्य आरोपी को भी ग्वालियर पुलिस ने बीते रोज शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा.
इस शॉर्ट एनकाउंटर में भी आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया था. रही सही कसर चंबल इलाके के भिंड में भी पूरी हो गई, जब शुक्रवार की सुबह भिंड पुलिस ने उमरी टोल प्लाजा पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर करके दबोच लिया. इस शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए.
इस घटनाक्रम की शुरुआत रविवार की रात हुई थी, जब रात के वक्त बाइक पर सवार होकर आए तकरीबन 9 बदमाशों ने भिंड-गोपालपुरा स्टेट हाइवे पर स्थित उमरी टोल प्लाजा पर हमला बोल दिया था. हमलावरों ने यहां मौजूद कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और गोली भी चलाई. रमेश और बल्लू नाम के दो कर्मचारी घायल हो गए थे. देखें Video:-
इनमें से एक कर्मचारी गोली लगने से घायल हुआ था. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हमले की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी.
शुक्रवार अल सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि इन वारदात को अंजाम देने वाले 9 में से तीन आरोपी बिलाव गांव के पास से गुजरने वाले हैं. इसी सूचना पर से पुलिस ने उनकी घेराबंदी की. सिकहाटा गांव के पास बीहड़ में बदमाशों का पुलिस से सामना हो गया. यहां बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं. जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां चलाईं.
पुलिस की गोली लगने से अनुज और भोला नाम के दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरे बदमाश गजेंद्र ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डीएसपी हेड क्वार्टर दीपक तोमर का कहना है कि उमरी टोल प्लाजा पर हमला करने वाले 9 आरोपियों में से 3 आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान दबोच लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों से कट्टा भी बरामद हुआ है. पुलिस अब फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.