scorecardresearch
 

MP: भोपाल का नाम 'भोजपाल' करने की मांग, शिवराज बोले- 'मैं अकेले नहीं कर सकता, प्रस्ताव भेजेंगे'

एमपी की राजधानी भोपाल का नाम 'भोजपाल' करने की मांग पर सीएम शिवराज ने कहा है कि इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. उन्होंने यह बात श्री रामभद्राचार्य महाराज की मांग पर कही. वहीं, श्री रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि उमा भारती ने बोला है कि शिवराज सिंह जी को फिर से सीएम बनने का आर्शीवाद दें.

Advertisement
X
श्री रामभद्राचार्य महाराज के पास मौजूद सीएम शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह.
श्री रामभद्राचार्य महाराज के पास मौजूद सीएम शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह.

एमपी (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के नाम को बदलने मांग की गई है. यह मांग श्री रामभद्राचार्य महाराज की कथा के समापन पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह से कार्यक्रम में मौजूद जनता ने की. राजधानी का नाम भोपाल से बदलकर भोजपाल करने की नारेबाजी होता देख सीएम शिवराज ने कहा, ''मैं अकेला नहीं कर सकता, प्रस्ताव भेजा जाएगा.'' 

Advertisement

वहीं, सीएम के जवाब के बाद श्री रामभद्राचार्य महाराज ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा, ''आप निश्चिंत रहें, भोपाल 'भोजपाल' होकर रहेगा.'' दरअसल, भोपाल के भेल दशहरा मैदान में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था. मंगलवार को उसका समापन हुआ.

कथा सुना रहे जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज ने कथा के दौरान प्रण लिया कि जब तक भोपाल का नाम 'भोजपाल' नहीं होगा, वह भोपाल में कथा करने नहीं आएंगे. इसको लेकर वह सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी आह्वान कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह भोपाल का नाम भोजपाल कर दें.

देखें वीडियो...

सीएम शिवराज पहुंचे थे श्री रामभद्राचार्य महाराज का आर्शीवाद लेने

श्री राम कथा के समापन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ श्री रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. सीएम से बातचीत करते हुए माइक पर महाराज ने सीएम से भोपाल का नाम भोजपाल करने की बात को दोहराया.

Advertisement

नारेबाजी लगने पर सीएम ने कहा- प्रस्ताव भेजा जाएगा

कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कार्यक्रम में मौजूद जनता को संबोधित किया. इस दौरान भोपाल का नाम भोजपाल करने के नारे लगना शुरू हो गए थे. इस पर सीएम शिवराज मुस्कुराए और कहा, ''प्रस्ताव भेजा जाएगा, आप जानते हो कि मैं अकेला नहीं कर सकता.'' यह सुनकर श्री रामभद्राचार्य महाराज ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि भोपाल, भोजपाल होकर रहेगा आप चिंता न करो.

देखें वीडियो...

उमा भारती ने कहा है शिवराज सिंह फिर बने सीएम - श्री रामभद्राचार्य महाराज

सीएम शिवराज सिंह जब मंच पर मौजूद थे, तब श्री रामभद्राचार्य महाराज ने उमा भारती को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने माइक पर कहा कि उमा भारती उनसे मिलने आईं थी. उमा मेरी बहुत ही प्यारी बहन हैं. उमा ने कहा है कि गुरुजी हमारे शिवराज सिंह जी को फिर से सीएम बनने का आर्शीवाद दीजिए. हमने कहा कि बिल्कुल आर्शीवाद है.

Advertisement
Advertisement