मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां मैहर मंदिर मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे वाहन और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. जिससे वाहन में सवार 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हो गए. घायलों में 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायलों को संजय गांधी, रीवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: बैतूल की कोयला खदान में बड़ा हादसा, तीन की मौत
हादसा इतना भयानक था कि चींख-पुकार मच गई. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचवाया. जहां सभी का इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया कि सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां श्रद्धालुओं का वाहन, ट्रक से भिड़ गया. जिससे 7 लोगों की मौत हो गई. वाहन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
अब तक जांच में सामने आया है कि वाहन में सवार लोग मैहर माता का दर्शन करने जा रहे थे. जहां बच्चे का मुंडन भी होना था. फिलहाल हादसे के वजहों की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.