scorecardresearch
 

मौसी की बेटी से था एकतरफा प्यार, कहा- 'मेरे साथ भाग चलो'... इनकार करने पर मारा ब्लेड

मध्य प्रदेश के सीधी में एक सिरफिरे प्रेमी ने महिला को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. महिला कोई और नहीं आरोपी युवक की मौसेरी बहन थी. युवक अपनी मौसी की बेटी से ही एकतरफा प्यार करता था. वह उससे शादी भी करना चाहता था. लेकिन, उसकी शादी कहीं और हो गई. इसके बाद भी युवक उसे भूल नहीं सका और उसके ससुराल पहुंचकर यह कांड कर दिया.

Advertisement
X
महिला को युवक ने मारा ब्लेड
महिला को युवक ने मारा ब्लेड

सीधी में एक युवक ने अपनी मौसी की बेटी को उसके ससुराल जाकर ब्लेड मारकर घायल कर दिया. दरअसल, वह उससे एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. महिला ने बहुत पहले ही शादी करने से मना कर दिया था. इसके बावजूद भी वह उसके पीछे पड़ा था. मौका देखकर बुधवार को वह अपनी मौसेरी बहन के ससुराल आ धमका और उसे ब्लेड मारकर घायल कर दिया.  

Advertisement

कई जगह ब्लेड से हमला करने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.  वहां से प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने युवती की हत्या करने की नीयत से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि जब पीड़ित की शादी नहीं हुई थी, तभी से आरोपी उससे पीछे पड़ा है. महिला आरोपी की मौसेरी बहन लगती है. इसलिए जब आरोपी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था तो महिला ने मना कर दिया था. उसने कहा था कि हम दोनों भाई बहन हैं और हमारी शादी नहीं हो सकती है.

इसके बाद पीड़िता की घर वालों ने शादी कर दी.  बुधवार की शाम करीब 7 बजे आरोपी युवती के ससुराल पहुंच गया और कहा कि मेरे साथ भाग चलो, नहीं तो जान से मार दूंगा. फिर युवती ने उसके साथ जाने से मना कर दिया. इसके बाद बौखलाए युवक ने जेब में रखे ब्लेड से उस पर हमला कर दिया.

Advertisement

ब्लेड के हमले से महिला के गर्दन, हाथ, पेट सहित कई जगह गंभीर चोटें आई है. अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement