scorecardresearch
 

सिंगरौली-जबलपुर और कटनी-बरगवां मेमू निरस्त, शक्तिपुंज एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चलेगी

Indian Railways: पश्चिम-मध्य रेल के ब्यौहारी-छतैनी स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के डिरेल हो जाने के कारण कुछ गाड़ियों को रद्द और परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. हेल्प लाइन नंबर-0761-2677751 पर फोन करके यात्री जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
X
कोयले से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से आवागमन ठप.
कोयले से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से आवागमन ठप.

मध्यप्रदेश में कटनी-सिंगरौली रेल सेक्शन में सोमवार तड़के मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना हुई है. पश्चिम-मध्य रेल के ब्यौहारी-छतैनी स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के डिरेल हो जाने के कारण कुछ गाड़ियों को रद्द और परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई. रेलवे ने तत्परता के साथ क्षतिग्रस्त रेलखण्ड के रीस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. शीघ्र ही इस रेलखण्ड पर सामान्य रेल परिचालन चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन की तरफ से जारी हेल्प लाइन जारी की गई हैं.

Advertisement

हेल्प लाइन नंबर-0761-2677751 पर फोन करके यात्री जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रभावित रेलगाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है.

निरस्त रेलगाड़ियां:- 

1. सोमवार 18 दिसंबर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन सिंगरौली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या-11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

2. सोमवार 18 दिसंबर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस रेक के आभाव के चलते निरस्त रहेगी.

3. सोमवार 18 दिसंबर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन कटनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06623 कटनी-बरगवां मेमू स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.

4. सोमवार 18 दिसंबर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन बरगवां से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06624 बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन रेक के आभाव के चलते निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

इसी तरह 17 दिसम्बर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की जगह वाया धनबाद-चोपन-चुनार-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी से होकर जबलपुर पहुंच रही है.

Advertisement

कोयले से लदी मालगाड़ी पलटी, कटनी-चोपन-हावड़ा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रुकी

वहीं, प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया कटनी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-चुनार-चोपन-धनबाद से होकर हावड़ा पहुंच रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement