मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक महिला पर उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. जब महिला नहीं मानी तो आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को लकड़ी से जख्मी कर दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि यह घटना जिले के मोरवा थाना क्षेत्र की है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स से उसकी करीब एक महीने से बातचीत शुरू हुई.पीड़िता व आरोपी दोनों शादीशुदा हैं. करीब 3 दिन पहले युवक ने महिला से शारीरिक संबंध बनाने को लेकर दबाव डाला. महिला ने विरोध किया तो इससे नाराज होकर आरोपी ने महिला को देख लेने की धमकी दी.
महिला ने बयान दिया कि वह जब अपने पति और बच्चों के साथ सो रही थी, तभी आरोपी ने आकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. उसी दौरान आरोपी ने लकड़ी से उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी भागने लगा. महिला ने देखा तो वह उसका पड़ोसी था. उसके बाद महिला ने अपने परिजन के साथ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया.