scorecardresearch
 

MP: दो हादसों में छह लोगों की मौत... तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक टकराए तो मच गई चीख-पुकार

मध्य प्रदेश के उमरिया और भिंड में दो भीषण हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पहला हादसा उमरिया जिले के पाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर हुआ, जहां दो ट्रकों की टक्कर हो गई. वहीं, दूसरा हादसा भिंड जिले में खेड़िया बाग गांव के पास हुआ है.

Advertisement
X
दो हादसों में छह की मौत. (Representational image)
दो हादसों में छह की मौत. (Representational image)

मध्य प्रदेश के उमरिया और भिंड जिलों में आज गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, उमरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (NH-43) पर पाली क्षेत्र में सुबह 7:30 बजे दो ट्रकों की टक्कर हो गई, इसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा जिला मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर एक ढाबे के पास हुआ.

पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी ने बताया कि एक ट्रक शहडोल से उमरिया की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. इसी दौरान टक्कर हो गई, जिसमें उमरिया जा रहे ट्रक में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक में सवार एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढ़ें: मुंगेर: गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन की मौत, ऋषिकुंड हॉल्ट पर हुआ हादसा

Advertisement

एक अन्य हादसा भिंड जिले के खेड़िया बाग गांव के पास रात 1:30 बजे हुआ. यहां दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई. मेहगांव के एसडीओपी संजय कोच्चा ने बताया कि ट्रक धान लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक सब्जियां लेकर इटावा की ओर बढ़ रहा था. इसी दौरान भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान देवेंद्र सिंह मीना (33) और लवकुश कुशवाहा (40) के रूप में हुई है. पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement