मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. बुजुर्ग महिला और बच्चे से की गई मारपीट के मामले में जीआरपी थाना कटनी की इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने डीआईजी रेल को जांच के लिए निर्देश दिए थे. प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन थाना प्रभारी अरुणा वाहने सहित हेड कांस्टेबल अजय श्रीवास्तव और 4 कांस्टेबल वर्षा दुबे, ओमकार सिरसाम, सोहेब अब्बासी और सलमान खान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
कटनी जीआरपी थाने के वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश के राजनीति गलियारों में हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. पटवारी गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने कटनी पहुंचे. कांग्रेस नेता ने मांग की है कि दलित महिला और उसके पोते से मारपीट करने वाली टीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तो हो, लेकिन इसके साथ ही आरोपी टीआई के घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए.
कटनी की वीभत्स घटना से पूरा मध्य प्रदेश स्तब्ध है। एक दलित माँ - बेटे को भाजपा के वर्दी वाले गुंडों ने बंद कमरे में लाठी से पिट पिट कर अर्धमृत कर दिया है। भाजपा के कुशासन में मध्य प्रदेश के दलित भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं। अगर मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा नहीं कर… https://t.co/nB79pT797Y
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 28, 2024
बता दें कि कटनी जीआरपी थाने के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जीआरपी थाना इंचार्ज अरुणा वाहने एक दलित महिला कुसुम और उसके नाबालिग पोते को डंडे से पीट रही हैं. महिला का बेटा और नाबालिग का पिता एक कुख्यात बदमाश है. उसी की पूछताछ के लिए दोनों को जीआरपी थाने लाया गया था.
इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने का कहना है कि महिला कुसुम वंशकार का बेटा दीपक वंशकार एक शातिर निगरानीशुदा बदमाश है. रेल पुलिस के लिए मोस्टवांटेड था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. दीपक वंशकार के ऊपर 17 मामले दर्ज है. चोरी की वारदातों के बाद उसका पूरा परिवार उसका साथ देता था, इसलिए पूछताछ के परिजनों को लाया गया था. वीडियो अक्टूबर 2023 का है. अब तक दीपक वंशकार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और उसका परिवार अपने घर पर हैं.