scorecardresearch
 

प्रसिद्ध मंदिर से नोटों से भरी आधा दर्जन बोरियां चोरी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट

विजयासन धाम सलकनपुर प्रसिद्ध मंदिर है. मंगलवार की सुबह मंदिर में चोरी होने की सूचना से हड़कंप मच गया. चढ़ावे की रकम से भरी आधा दर्जन नोटों को बोरियां स्ट्रांग रूम से चोरी की गईं हैं. सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मामले में पूर्व सीएम कमनलाथ ने भी ट्वीट किया.

Advertisement
X
सीहोर के प्रसिद्ध सलकनपुर मंदिर में चोरी की गईं नोटों से भरी बोरियां.
सीहोर के प्रसिद्ध सलकनपुर मंदिर में चोरी की गईं नोटों से भरी बोरियां.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले में बने प्रसिद्ध विजयासन धाम सलकनपुर मंदिर (Vijayasan Dham Salkanpur Temple) में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. चढ़ावे के नोटों से भरी बोरियां मंदिर के स्ट्रांग रूम से चोरी हो गईं. बोरी की संख्या एक दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन बताई जा रही है.

Advertisement

मंदिर प्रबंधन के बताया है कि सभी बोरियां स्ट्रांग रूम के अंदर रखी हुईं थीं. चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, इस चोरी को लेकर एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी सवाल खड़े किए हैं.

देखें वीडियो...

मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया. चोरी का पता सुबह करीब पांच बजे चला. 

सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया, ''मंदिर में चोरी होने की सूचना मिली थी. स्ट्रांग रूम में रखीं नोटों से भरी आधा दर्जन बोरियां चोरी गई हैं. चोरों ने स्ट्रांग रुम का ताला तोड़ वारदात को अंजाम दिया है. हर बोरी में करीब दो से ढाई लाख रुपए भरे हुए हैं.''

देखें वीडियो...

पहाड़ी के नीचे मिलीं दो बोरियां

Advertisement

चोरी की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. रेंहटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. इस दौरान पहाड़ी के नीचे से पुलिस को दो बोरियां बरामद हुई हैं. अभी भी नोटों से भरी चार बोरियां गायब हैं.

पांच पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने मंदिर सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है. उन पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर एक्शन लिया गया है.

निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में प्रधान आरक्षक लाल सिंह, आरक्षक आलोक सिंह भदौरिया, आरक्षक गौरव गुर्जर, आरक्षक श्याम सिंह मरकाम और आरक्षक पुष्पराज शर्मा शामिल हैं.

देखें वीडियो...

चढ़ावे की रकम को रखा जाता है स्ट्रांग रुम में

बताया गया कि मंदिर में आने वाले चढ़ावे को जमा करके बोरी में भर दिया जाता है. बाद में इन बोरियों को स्ट्रांग रूम में रखते हैं. चोरी गईं सभी बोरियों में चढ़ावे की रकम थी. लाखों रुपए चोरी किए गए हैं.

सीसीटीवी में कैद हुए दो लोग

मंदिर में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर दो संदिग्ध स्ट्रांग रूम की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान में जुट गई है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट

 

 

Advertisement
Advertisement