मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार रात छह वर्षीय एक बच्ची का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार और हत्या की गई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी अजय धुर्वे (30) को घटना के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधिकारी अनूप उइके ने बताया कि आरोपी धुर्वे बच्ची के परिवार का परिचित है. वह गुरुवार रात उस समय उनके घर में घुसा, जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. आरोपी ने बच्ची का अपहरण किया और उसे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद उसने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप का क्राइम सीन और एक पर्ची... लाश के पास मिला सबूत, ऐसे सुलझाया गया ब्लाइंड केस
बच्ची के शव को नहर के पास फेंका
हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची के शव को नहर के पास एक सुनसान जगह पर फेंक दिया. शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे प्राथमिकता के साथ सुलझाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी प्रक्रिया को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक गुरुचरण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को 4-5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर अपने घर के पास एक चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी अजय धुर्वे को फांसी देने की मांग की है.