मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में किसानों की मौत के बाद सड़क जाम और प्रदर्शन के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बीच बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने बहस कर रहे एक युवक को थप्पड़ मार दिया. इसके जवाब में युवक ने भी थाना प्रभारी को थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव में रविवार रात किसान गोकुल लोधी खेत पर जाने के लिए घर से निकले थे. सोमवार सुबह उनका शव सड़क पर पड़ा मिला. पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने बल्देवगढ़-बड़ागांव मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण और महिला थाना प्रभारी के बीच बहस हुई.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में आदिवासी लड़की से गैंगरेप, मंत्री की दखल के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
देखें वीडियो...
मामले में पुलिस ने कही ये बात
इसके बाद थाना प्रभारी ने युवक में थप्पड़ जड़ दिया. फिर शख्स ने भी महिला थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया. बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने बताया कि परिजनों की मांग पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.
ग्रामीणों में गुस्सा
वहीं, ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और किसान की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है.