scorecardresearch
 

कश्मीर और शिमला नहीं, MP के बैतूल का है ये नजारा, 40 मिनट तक गिरे ओले, दूर-दूर तक दिखी बर्फ की सफेद चादर

MP News: बैतूल जिले में मंगलवार की शाम को तेज हवा के तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. बेर के आकार ओले गिरने से खेत, सड़क और घरों के ऊपर बर्फ की चादर-सी जम गई. कई जगह तो बर्फ की मोटी परत देखने को मिली.

Advertisement
X
सड़क किनारे बिछ गई ओलों की चादर.
सड़क किनारे बिछ गई ओलों की चादर.

मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार को तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई. जिससे कश्मीर और शिमला जैसा नजारा दिख रहा था. भारी ओलावृष्टि से किसानों और व्यापारियों को नुकसान हुआ है. 

Advertisement

बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के चौहटा, पोपटी और कुनखेड़ी गांव में मंगलवार की शाम को तेज हवा के तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. बेर के आकार ओले गिरने से खेत, सड़क और घरों के ऊपर बर्फ की चादर-सी जम गई. कई जगह तो बर्फ की मोटी परत देखने को मिली.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पोपटी में मंगलवार को फाल्गुन मेला लगा था और मेले में बहुत भीड़ थी. जिले के कई व्यापारियों ने मेले में दुकान भी लगा रखी थी, जैसे ही ओलावृष्टि हुई वैसे ही मेले में भगदड़ जैसी मच गई. लोग इधर-उधर छिपाने लगे. कई जगह 20 मिनट तो कई जगह 40 मिनट तक बारिश और ओले गिरे हैं.

भारी ओलावृष्टि के चलते मेले में लगी दुकानों पर रखे सामान के खराब हो जाने से व्यापारियों को नुकसान हुआ है. वहीं, खेतों में गेहूं की फसल भी ओले और पानी की वजह से बर्बाद हुई है. इसके अलावा ओलावृष्टि से घरों के कवेलू भी टूट गए हैं.

Advertisement

ग्रामीण  श्याम आर्य का कहना है कि आज मेघनाथ मेला लगा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे मेले में भगदड़ मच गई और व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही किसानों को भी बहुत नुकसान हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement