MP News: रीवा जिले में पिता और पुत्र ने मिलकर एक युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित 5 आरोपियों को पकड़ा है जबकि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों ने हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया है. मां के साथ गैर मर्द को देखकर पिता के साथ मिलकर पुत्र ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया. कॉल डिटेल से पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही आरोपियों को जेल के सलाखों में भेज दिया है.
दरअसल, 27 जनवरी रविवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कसाई गांव में कोठी नहर में एक युवक का शव मिला था. यह शव 24 जनवरी की रात गायब हुए उपेंद्र पटेल उर्फ तुलसी का था. फेरेनसिक जांच में सामने आया कि लाठियों से पीटकर युवक की हत्या की गई और शव को नहर में फेंका गया है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई.
मृतक युवक के मोबाइल की सीडीआर निकली गई. जिसमें गांव की करुणा देवी से उसका अवैध संबंध होना पाया गया. पुलिस ने तलाश की तो महिला फरार मिली. पुलिस ने सभी संदिग्धों के मोबाइल की तलाश कर पूछताछ की, जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल था.
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उपेंद्र पटेल अपनी प्रेमिका करुणा देवी साहू से मिलने गया था. जहां रंगे हाथ पकड़े जाने पर करुणा के पति सुखीनंद और अपचारी बालक ने उपेंद्र की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. फिर सुखीनंद ने साले पवन के साथ मिलकर शव को घर के पीछे खेत में छिपाया. पकड़े जाने के डर से आरोपी सुखीनंद साहू, सुशील साहू, पवन साहू और अपचारी बालक ने 26 जनवरी की रात शव को नहर में फेंक दिया.
पुलिस ने 3 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला करुणा देवी साहू, उनके पुत्र सुशील साहू, अपचारी बालक, पवन साहू, और राजेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सुखीनंद साहू फरार है.
एएसपी विवेक लाल ने बताया कि उपेंद्र पटेल की गुमशुदगी कायम की गई थी. नहर में उसका शव मिला. विवेचना की गई तो हत्या का खुलासा हुआ है. महिला से अवैध संबंध होने पर पति और पुत्र ने मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.