scorecardresearch
 

सोंडवा सोना सिक्का कांड: SIT ने पकड़े 4 आरोपी पुलिसकर्मी, सवाल- कहां गए 241 सिक्के

चर्चित सोंडवा सोना सिक्का कांड में आरोपी टीआई विजय देवड़ा सहित चार पुलिसकर्मियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपी पुलिसकर्मी न्यायालय के बाहर जमानत के लिए आवेदन करने छिपकर आए थे. मगर, पीछे लगी SIT को इसकी भनक लग गई और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, SIT की पहुंच से अभी 241 सोने के सिक्के दूर हैं. इनकी अंतरराष्ट्रीय एंटीक मार्केट में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है. 

Advertisement
X
सिक्के का फोटो और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी,
सिक्के का फोटो और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी,

मध्य प्रदेश के चर्चित सोंडवा सोना सिक्का कांड में फरार चल रहे आरोपी टीआई विजय देवड़ा सहित चार पुलिसकर्मियों को वारदात के 36 दिन बाद एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. मगर, SIT की पहुंच से अभी 241 सोने के सिक्के दूर हैं. ये सिक्के ब्रिटिश टकसाल में 1922 के बने हुए हैं. इनकी अंतरराष्ट्रीय एंटीक मार्केट में कीमत करीब 7 करोड़ और घरेलू बाजार में 1 करोड़ रुपये कीमत है. 

Advertisement

मामले की जांच कर रहे SIT प्रमुख एस. आर. सेंगर ने बताया कि चारों आरोपी पुलिसकर्मी अलीराजपुर न्यायालय के बाहर जमानत के लिए आवेदन करने छिपकर आए थे. मगर, पीछे लगी SIT को इसकी भनक लग गई और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में शनिवार शाम पेश किया गया.

आदिवासी समुदाय की महिला के चोरी हुए सोने के 241 सिक्के

यहां से पुलिस को 31 अगस्त तक के लिए रिमांड मिली है. अब SIT के सामने सोने के सिक्कों की बरामदगी सबसे बड़ी चुनौती है. गौरतलब है कि 19 जुलाई को एमपी के अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के गांव बैजडा निवासी आदिवासी समुदाय की महिला रमकुबाई के घर से पुलिसकर्मियों पर 241 सोने के सिक्के चुराने का आरोप लगा.

गुजरात में मजदूरी करते समय मिले थे सिक्के- महिला

Advertisement

महिला ने अपनी फरियाद में दावा किया था कि गुजरात के नवसारी जिले में एक पुराने मकान को ढहाने के लिए वो परिवार सहित मजदूरी कर रही थी. उस दौरान उसे सोने के सिक्के मिले थे, जिन्हें वो अपने घर आई थी और जमीन में गाड़कर रखे थे.

 

Advertisement
Advertisement