मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री की एक खास गाड़ी MPV 6X6 को शोकेस किया गया है. इसे भारतीय सेना के लिए खास तौर पर बनाया गया है. करीब 5 करोड़ रुपए कीमत वाली यह बुलेटप्रूफ गाड़ी नक्सली इलाकों में सुरक्षाबलों को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई है.
MPV 6X6 को पूरे देश में केवल जबलपुर में ही तैयार किया जाता है, जो आतंकवाद और नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को भारी विस्फोटक हमले से भी बचाने में कारगर है. इस वाहन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कितना भी बड़ा विस्फोट हो जाए, अंदर बैठे सैनिकों को सुरक्षित रखा जा सकता है.
इसके अंदर हथियारों से लदे 10 जवान एक साथ बैठ सकते हैं और साथ में एक ड्राइवर और को-ड्राइवर भी आसानी से बैठ सकता है. गाड़ी के अंदर से बंदूक चलाने के लिए छोटी खिड़कियां दी गई हैं, जहां से शरीर के एक्सपोज़ हुए बिना जवान फायरिंग कर सकेंगे.
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के आर्मर्ड वेहिकल सेक्शन के जूनियर बॉक्स मैनेजर लवलेश शुक्ल ने बताया कि इस गाड़ी में फ्लैट रनिंग टायर लगाए गए हैं, जिनपर गोलियों का भी असर नहीं होता और गोली लगने पर भी गाड़ी को काफी दूर तक लेकर जाया जा सकता है.