महाराष्ट्र के लातूर जिले में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पैदल जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी. इससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल व्यक्ति अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. यह हादसा शुक्रवार शाम शाम 7 बजे हदोलती और वलसंगी गांवों के बीच हुआ. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लातूर के पुलिस निरीक्षक बी.डी. भुशनुरे के मुताबिक, चाया मनोहर गुरमे (55) और उनके रिश्तेदार बाबूराव गुरमे (70) सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान हदोलती से शिरूर ताजबंद जा रही तेज रफ्तार एक एंबुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में चाया गुरमे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बाबूराव गुरमे को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- MP: सिंगरौली में सड़क हादसे के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने 11 वाहन फूंके, कई पुलिसवाले घायल
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या एंबुलेंस चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और क्या एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद था या नहीं.
इलाके में मचा हड़कंप
इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने और पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है. पुलिस प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहा है.