scorecardresearch
 

State of the States Madhya Pradesh: शराबबंदी को लेकर क्या है BJP का स्टैंड? मध्य प्रदेश अध्यक्ष ने बताया

State of the States Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में उमा भारती शराबबंदी को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले रखती हैं. उमा भारती की ओर से चलाए जा रहे अभियान यानी शराबबंदी को लेकर बीजेपी का स्टैंड क्या है? मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस संबंध में भी खुलकर जानकारी दी है.

Advertisement
X
वीडी शर्मा
वीडी शर्मा

State of the States Madhya Pradesh: राजनीति में पुराने मठाधीश अंगद की तरह पांव जमाए हुए हैं तो वहीं नवप्रवेशियों के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं. युवाओं के मन में नौकरी की चाह होती है तो वहीं परिवार के लोग भी चाहते हैं कि कॅरियर पर ध्यान दें. ऐसे में युवाओं को राजनीति में आना चाहिए कि नहीं आना चाहिए. आना चाहिए तो क्यों आना चाहिए. इन सभी पहलुओं पर मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ स्टेट्स के मंच से खुलकर बात की.

Advertisement

वीडी शर्मा ने अपने सियासी सफर की भी चर्चा की और ये भी बताया कि युवाओं को राजनीति में क्यों आना चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़ा और सभी छात्र संगठनों को साथ लेकर हमने छात्र आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी की और इसके बाद राजनीति में काम करने का निर्देश मिला. विद्यार्थी परिषद और आरएसएस के लिए 21 साल काम किया.

अपने कार्यकाल में विद्यार्थी परिषद के लोगों को ही भरने और पुराने मठाधीशों की कम सुने जाने संबंधी आरोप पर वीडी शर्मा ने कहा कि परिषद में काम करने वाले अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहे हैं. अन्य दलों में भी विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल राजनीति की ट्रेनिंग देने वाला संगठन नहीं, व्यक्तित्व निर्माण करने वाला संगठन है.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि दत्तात्रेय होसबाले ये तय नहीं करते कि किसे कहां जाना है और क्या करना है. वे सबकी चिंता करते हैं. मुझे 12 दिन मिले थे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए. उन्होंने कहा कि अमित शाह हर कार्यकर्ता की चिंता करते हैं. पार्टी नेतृत्व ने मेरे जैसे कार्यकर्ता को प्रदेश के संगठन की जिम्मेदारी सौंपी तो कोशिश यही करता हूं कि इसे निभा पाऊं.

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने आगे कहा कि अमित शाह जैसे लोग कार्यकर्ताओं को तैयार करने और उन्हें बूस्ट करने का काम कर रहे हैं. हम यूथ को कनेक्ट करने पर काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह की पैनी नजर है. उनकी नजरों से हमारे जैसे लोग आगे निकलते हैं. छात्रसंघ चुनाव को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि हम इसे लेकर कोर्ट भी गए थे.

छात्रसंघ चुनाव होंगे, जरूर होंगे

उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर चुनाव भी हुए थे. नेचुरल लीडरशिप का अच्छा माध्यम छात्रसंघ है. छात्रसंघ चुनाव अच्छी लीडरशिप का सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है. वीडी शर्मा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहते बंद हुए थे. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के लोग, शिवराज सिंह चौहान छात्रसंघ चुनाव के समर्थक हैं. कोरोना के कारण जो परिस्थितियां बनी हैं, उनकी वजह से इस बार तो नहीं कह सकते लेकिन छात्रसंघ के चुनाव होंगे.

Advertisement

दिग्विजय सिंह को लेकर एक सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि उन्हें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से बड़ा स्नेह था. वे कहा करते थे कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को छोड़ना नहीं है. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक सवाल पर कहा कि वे जिस तरह से काम कर रहे हैं, हम सोचते हैं कि वे जहां से आए हैं बहुत तेजी से इस पद्धति में समरस होंगे, इसका आश्चर्य है. वे अच्छे नेता की तरह लगातार अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

ग्वालियर निकाय चुनाव में हार की समीक्षा की

ग्वालियर निकाय चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव में हार की समीक्षा हमने की है. राजनीति में प्लस-माइनस भी होता है. 53 फीसदी वोट हमें मिले हैं. नीचे के इतने चुनाव बीजेपी कभी नहीं जीती जितनी आज जीती है. वीडी शर्मा ने टिकट को लेकर कनफ्यूजन पर कहा कि बीजेपी सामूहिक नेतृत्व पर काम करती है और निर्णय भी सामूहिक होते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उसका एक भाग हैं. ये पार्टी परिक्रमा से नहीं, अपनी मेहनत और व्यक्तित्व-कृतित्व के आधार पर काम करती है.

शिवराज सिंह चौहान होंगे अगले चुनाव में चेहरा

अगले विधानसभा चुनाव में क्या शिवराज सिंह चौहान ही पार्टी का चेहरा होंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवराज के नेतृत्व में बीमारू राज्य की पहचान से बाहर आया. 15 महीने की कमलनाथ सरकार में प्रदेश जिस देश में गया, बीजेपी को राजनीतिक निर्णय लेना पड़ा और शिवराज सिंह चौहान ने गरीब कल्याण की योजनाएं लागू की हैं. वीडी शर्मा ने कहा शिवराज सिंह चौहान एक कार्यकर्ता के रूप में भी लगातार काम कर रहे हैं. अभी हम शिवराज के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और मध्य प्रदेश स्वर्णिम प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है.

Advertisement

राजनीति में धनबलियों की भरमार के बीच युवाओं के लिए संभावना से जुड़े सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में कभी पैसा नहीं देखा जाता. उन्होंने खुद का, शिवराज सिंह चौहान के साथ ही राज्यसभा भेजे गए कुछ नेताओं के भी उदाहरण दिए और कहा कि ऐसे उदाहरण बीजेपी में ही मिलेंगे. हम युवाओं को आमंत्रित करते हैं कि वे आएं, बीजेपी में स्वागत है.

मिलता रहा है उमा भारती का स्नेह

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक सवाल पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया, हमने उनका धन्यवाद किया. इन्हें कौन से अमृत और कौन से महोत्सव का ऑफर दिया गया है, इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि ये तो वहीं बता सकते हैं या उनकी पार्टी बता सकती है. उपलब्धता कम होने के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि देर रात तक काम करता हूं.

उमा भारती से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका स्नेह हमेशा मिलता रहा है. उमा भारती ने विवाह की दिशा में भी प्रयास किए थे. नानाजी देशमुख ने मुझसे कहा था कि राजनीति में जाना हो तो विवाह करके ही जाना. शराबबंदी को लेकर बीजेपी के स्टैंड को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि नर्मदा किनारे दुकानें बंद करने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया था तब ये भी कहा गया था कि रेवेन्यू का बड़ा नुकसान होगा.

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि उमा भारती ने भी साफ कहा है कि हमारा विरोध किसी मुख्यमंत्री या पार्टी से नहीं है. वीडी शर्मा ने कहा कि सामाजिक अभियान से बुराई को खत्म किया जा सकता है, कानून से नहीं. सरकार, संगठन और उमा भारती, सभी इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement