मध्यप्रदेश के इंदौर में एयरपोर्ट के पास एक गड्ढे से नर कंकाल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फिलहाल पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कंकाल आखिर है किसका?
पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी ने सूचना दी थी कि एयरपोर्ट के आगे एक पानी निकासी के गड्ढे में नरकंकाल मिला है. देखने में वह काफी पुराना लग रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को जांच के लिए फौरन अस्पताल भेज दिया. इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट के पास से बरामद कंकाल करीब 1 साल पुराना बताया जा रहा है.
फेसिंग का चल रहा था काम, दिखा कंकाल
एयरपोर्ट के पास से कंकाल मिलने की बात जैसे ही इलाके में फैली आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. दरअसल, अधिकारियों को बाउंड्री पर बिजली तार फेंसिंग के काम के दौरान यह कंकाल मिला. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह कंकाल किसका है और एयरपोर्ट के पास इस गड्ढे तक कैसे पहुंचा.
यूपी के बाराबंकी में खेत से मिला था कंकाल
बता दें कि ऐसा ही एक मामला नवंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सामने आया था. यहां एक धान के खेत से मानव कंकाल मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. कंकाल बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के शेषपुर टुटरु बांध के पास मिला था. बांध घाघरा नदी के नजदीक था. कंकाल मिलने की सूचना के बाद वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी.