scorecardresearch
 

MP: नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के बाद हंगामा, कांग्रेस पर लगाया आरोप

नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी पेड़ों के पीछे छिपे थे और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में हुई.

Advertisement
X
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव

मध्य प्रदेश के नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हो गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में अबतक कोई घायल नहीं हुआ है. आरोप है कि ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर जमा कर यात्रा को रोकने की कोशिश की. लेकिन जब यात्रा नहीं रुकी तो पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस हमले में यात्रा में शामिल वाहनों के कांच फूट गए. इस दौरान  बीजेपी के मनासा विधायक माधव मारू मौजूद थे. 

Advertisement

वहीं, बीजेपी ने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी पेड़ों के पीछे छिपे थे और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में हुई.  यात्रा पर हमले की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध भी बताया जा रहा है.

 

नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव

दरअसल कूनो के बाद चीतों का एक और नया ठिकाना मंदसौर का गांधीसागर अभ्यारण में प्रस्तावित है. इसके लिए चीतों के बाड़े बनाए जाने के लिए वन विभाग जंगल में फेंसिंग कर रहा है. जिससे ग्रामीणों के पशुओं को आने जाने नहीं दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने इसका विरोध प्रदर्शन भी किया था. बता दें, नीमच में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी.

Advertisement

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया पत्थर फेंकने का आरोप

इस यात्रा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, बंशीलाल गुर्जर और मनासा विधायक माधव मारू भी यात्रा के साथ थे. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने ये हमला कराया है. वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील है कि और ताकत के साथ यात्रा को आगे बढ़ाएं. ये यात्रा कैसे रोकी जाए इसको लेकर कांग्रेसी षड्यंत्र कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement