scorecardresearch
 

होली फेस्ट पर रेन डांस का था प्लान... परमिशन न मिली तो लेडी प्रिंसिपल तक को बना लिया बंधक, 4 छात्र नेता दोषी

छात्रों ने 7 मार्च को 150 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ 'होलकर का होली उत्सव' कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी, जिसमें डीजे प्रदर्शन और 'रेन डांस' शामिल था. कॉलेज प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया. इससे भड़के छात्रों ने महिला प्रिंसिपल और प्रोफेसरों समेत 150 लोगों को बंधक बना लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: इंदौर के एक कॉलेज में होली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की इजाजत न मिलने पर वहां की महिला प्रिंसिपल और प्रोफेसरों समेत 150 लोगों को बंद करने के मामले में जिला प्रशासन ने की 4 छात्र नेताओं को दोषी पाया है. जांच रिपोर्ट में छात्रों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की पेशकश की गई है. 

Advertisement

प्रशासनिक जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए अधिकारियों ने बताया कि 23 फरवरी को छात्रों ने प्रिंसिपल की अनुमति के बिना शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में 7 मार्च को होली कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा करते हुए पोस्टर लगाए थे. प्रिंसिपल के निर्देश पर इन पोस्टरों को हटा दिया गया. पोस्टर हटाए जाने के विरोध में छात्र नेता आलेख द्विवेदी, पीयूष, सचिन राजपूत और सना ने सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कॉलेज के यशवंत हॉल के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए और बिजली भी काट दी. 

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रिंसिपल अनामिका जैन और प्रोफेसरों सहित कॉलेज के 150 से अधिक कर्मचारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को उस हॉल में कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया, जहां उस समय एक बैठक चल रही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, रिपोर्ट में छात्र नेताओं के कृत्य को अनुशासनहीनता करार दिया गया है और कॉलेज की अनुशासन समिति द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की गई है.

प्रिंसिपल जैन ने न्यूज एजेंसी को बताया, "हम जल्द ही कॉलेज की अनुशासन समिति की बैठक बुलाएंगे और प्रशासनिक जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जब छात्र नेताओं ने यशवंत हॉल के दरवाजे बाहर से बंद किए, तो अंदर करीब 150 उपस्थित लोगों के साथ बैठक चल रही थी. 

महिला प्रिंसिपल के अनुसार, वह फैकल्टी मेंबर्स और अन्य कर्मचारियों के साथ हॉल में मौजूद थीं, और छात्रों के तीव्र हंगामे के कारण अंदर मौजूद लोगों को करीब आधे घंटे तक बंद रखा गया.

बता दें कि कुछ छात्रों ने 7 मार्च को 150 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ 'होलकर का होली उत्सव' कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी, जिसमें डीजे और 'रेन डांस' शामिल था. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

इसके बावजूद छात्रों ने आगे बढ़कर परिसर में इसका विज्ञापन करते हुए पोस्टर लगाए. पोस्टर हटाए जाने पर भड़के छात्रों ने महिला प्रिंसिपल और प्रोफेसरों समेत 150 लोगों को बंधक बना लिया. 

बता दें कि होलकर साइंस कॉलेज की स्थापना 133 साल पहले इंदौर के तत्कालीन होलकर शासकों ने की थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement