इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तैयारी कर रहे छात्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. सागर के रहने वाले छात्र राजा लोधी को पढ़ाई करते वक्त कोचिंग में सीने का दर्द उठा और वह बेसुध होकर गिर पड़ा. दोस्त आनन फानन में राजा को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
हर रोज की तरह बुधवार दोपहर छात्र राजा कोचिंग में पढ़ने आया और अपने सहपाठियों के बीच जाकर बैठ गया. इसी दौरान अचानक उसका सिर झुका और जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक राजा बेसुध होकर कुर्सी से गिर पड़ा. यह पूरा दृश्य कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
तबीयत बिगड़ने के बाद छात्र को नजदीकी एप्पल अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में एडमिट कर उपचार शुरू कर दिया. उसे तत्काल आईसीयू में रखा गया. हालांकि, उपचार के दौरान बुधवार शाम को उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
7 मिनट के भीतर हॉस्पिटल ले गए
साथी छात्र सचिन आर्य ने बताया कि हम क्लास में पढ़ रहे थे. मेरे दोस्त राजा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. हम उसे 7 मिनट के भीतर हॉस्पिटल ले गए जहां उसकी मौत हो गई है. डॉक्टर ने बताया था कि उसको साइलेंट अटैक आया था. देखें Video:-
परिवार में बड़ा भाई, पिता पीएचई डिपार्टमेंट में
घटना का पता लगने के बाद परिवार अस्पताल पहुंचा.उसके परिवार के लोग बेसुध हो गए सिर्फ 20 साल की उम्र में बेटे की मौत से दुखी परिवार ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया.
घटना की जानकारी लेने के लिए भाई सहित अन्य सदस्य कोचिंग इंस्टीट्यूट भी पहुंचे. राजा के परिवार में उसका एक बड़ा भाई है, जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. पिता माधव लोधी पीएचई डिपार्टमेंट में हैं.