scorecardresearch
 

MP: 'जय श्री राम' के नारे लगने पर छात्र को किया सस्पेंड, धरने पर बैठे ABVP कार्यकर्ता  

सागर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने जय श्री राम बोलने पर एक छात्र को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, छात्र संगठन एबीवीपी का आरोप है कि कई छात्रों को निकाला गया है. स्कूल प्रबंधन ने इस आरोप को निराधार बताया है. उसका कहना है कि टीचर की शिकायत पर अनुशासन बनाने के लिए एक छात्र को सस्पेंड किया गया है.

Advertisement
X
प्रदर्शन करते छात्र संगठन और छात्र
प्रदर्शन करते छात्र संगठन और छात्र

सागर के एक स्कूल में 'जय श्री राम' बोलने पर एक बच्चे को सस्पेंड करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. पहले यह खबर फैलने के बाद स्कूल गेट पर एबीवीपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए थे. उनका आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट ने 'जयश्री राम' का नारा लगाने पर कुछ बच्चों को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

इस पर स्कूल प्रबंधन ने सफाई दी है. बताया कि जय श्री राम बोलने पर नहीं, दूसरी वजह से एक बच्चे को सस्पेंड किया गया है. यह कदम अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षक की शिकायत के आधार पर उठाया गया है. स्कूल प्रबंधन ने छात्र संगठन के आरोप को निराधार बताया है. 

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने जारी किया था नोटिस 

मामला सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का है. शुक्रवार को यहां के कुछ छात्रों को निलंबित किए जाने की बात सामने आई थी. इस खबर को एक राष्ट्रीय अखबार ने छापा था. इसके बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मामले की जांच के लिए जिला अधिकारी को नोटिस जारी किया.

यह बात सामने आने के बाद मामले ने और भी ज्यादा तूल पकड़ लिया. इसके बाद छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.  

Advertisement

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
 
एहतियातन स्कूल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मामले में कलेक्टर के निर्देश पर जांच समिति गठित की गई है. इस दौरान कई अधिकारियों ने करीब 3 घंटे तक स्कूल में बच्चों और शिक्षकों का बयान लिया. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि प्रिंसिपल से जानकारी ली गई है. कोई खास बात नहीं है. 

जय श्री राम का नारा लगाने जैसी नहीं है बात 

शुक्रवार को बच्चों का एग्जाम खत्म हो गया था. इसके बाद बच्चे मस्ती के मूड में थे. बच्चे वहां चले गए थे, जहां जाना अलाउड नहीं है. टीचर्स के मना करने पर बच्चों ने 'गो बैक-गो बैक' बोलकर इंसल्ट की. जांच में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक की गई है. इसमें भी जय श्री राम के नारे लगाने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.

प्रतिबंधित एरिया में पहुंचे बच्चे, अनुशासन तोड़ रहे थे 

मामले में सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य सिस्टर मौली थॉमस ने बताया, "स्कूल में बच्चों को एक विंग से दूसरे विंग में जाना अलाउड नहीं है. मगर, बच्चे शुक्रवार को एक जगह से दूसरी जगह चले गए. वहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं. इस दौरान टीचर ने छात्र को गो बैक कहा. इसके बाद छात्र ने भी नकल करते हुए टीचर को 'गो बैक-गो बैक' बोला. टीचर की शिकायत करने पर डिसिप्लिन क्रिएट करने के लिए एक बच्चे को सस्पेंड किया गया है."

Advertisement
Advertisement