scorecardresearch
 

छात्र का आरोप- धार्मिक नारा लगाया तो सर ने मारा, छावनी में तब्दील हुआ MP का ये स्कूल

गंजबासौदा में मौजूद कॉन्वेंट स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब कई छात्रों ने स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाया. इन्हीं में शामिल एक छात्र का आरोप है कि जय श्री राम का नारा लगाने पर एक शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया. स्कूल में हंगामा हो गया. छात्र का अन्य छात्रों से भी विवाद हो गया.

Advertisement
X
स्कूल में मचा हंगामा (screengrab).
स्कूल में मचा हंगामा (screengrab).

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के बासोदा में मौजूद कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को हंगामा मच गया. छात्र ने आरोप लगाया है कि जब उसने स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाया तो टीचर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद स्कूल में जमकर हंगामा हुआ. मामला इतना तूल पकड़ गया कि छात्र संगठन भी स्कूल पहुंचा था. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. कुछ ही देर में स्कूल छावनी में तब्दील हो गया.

Advertisement

दरअसल, गंजबासौदा में मौजूद कॉन्वेंट स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब कई छात्रों ने स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाया. इन्हीं में शामिल एक छात्र का आरोप है कि जय श्री राम का नारा लगाने पर एक शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया. स्कूल में हंगामा हो गया. छात्र का अन्य छात्रों से भी विवाद हो गया.

स्कूल पहुंची थी पुलिस

बताया गया कि जानकारी लगते ही भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की स्कूल पहुंची थी. साथ ही प्रशासन के भी कई अधिकारी स्कूल पहुंचे थे.

हल्के से मारा था चांटा: प्रिंसिपल

स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि किसी भी छात्र को कोई सजा नहीं दी गई. सभी धर्मों को स्कूल में पालन किया जाता है. नारेबाजी करना अनुशासनहीनता में आता है. छात्रों को इस प्रकार से नारेबाजी करने से रोका गया था. हल्के हाथ से एक छात्र को चांटा मारा गया था. 

Advertisement

अधिकारियों ने कही घटना की जांच की बात

वहीं, घटनाक्रम को लेकर एसडीएम विजय राय का कहना है कि शिकायत मिली थी और स्कूल में विवाद हो गया है. घटना की जानकारी लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. सभी लोगों के बयान लिए गए हैं. गंजबासौदा एसडीओपी मनोज मिश्रा से का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

एसपी-कलेक्टर को नोटिस जारी किया: प्रियंक कानूनगो

बाल अधिकार संरक्षण आयोग (भारत सरकार) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि विदिशा के गंजबासौदा में घटना हुई है. हम इसकी निंदा करते हैं. हम विदिशा कलेक्टर और एसपी को नोटिस जारी किया है. इस मामले की जांच करने और एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की बात कही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement