scorecardresearch
 

MP: भोपाल के VIP रोड पर नहीं थम रहा स्टंटबाजी का खेल, राहगीरों के लिए पैदा हुई मुसीबत

MP News: एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक कार की छत पर अश्लील डांस करता हुआ नजर आ रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
तेज रफ्तार कार की छत पर सवार युवक.
तेज रफ्तार कार की छत पर सवार युवक.

MP News: राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर स्टंटबाजी का खेल थम नहीं रहा. कार और मोटरसाइकिलों पर करतब बाजी करने वाले अब राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं. 

Advertisement

बीते दिनों ही कार सवार देर रात 3 बजे शराब के नशे में अश्लील डांस करते हुए यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक कार की छत पर अश्लील डांस करता हुआ नजर आ रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो राजधानी के कोहेफ़िज़ा थाना इलाके के वीआईपी रोड का बताया जा रहा है. वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. साथ कार सवारों पर भी कार्रवाई की गई है. 

थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर आईपीसी की धारा 279, 336, 34 और मोटर व्हीकल एक्ट धारा 184 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement