मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खौफनाक घटना हुई है. यहां पर एमपी पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर ने पत्नी, बेटे की हत्या करने के बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया गया है.
फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सब इंस्पेक्टर ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, सब इंस्पेक्टर के परिवार की मौत की खबर से पुलिस विभाग और परिवार में शोक का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, कोलार रोड के ललिता नगर इलाके में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया गया, जब एमपी पुलिस में पदस्थ एसआई सुरेस तायडे की पत्नी और दो साल के बच्चे का शव घर में ही गला रेत हुआ मिला. वहीं, सुरेश का शव भी मिसरोद स्थित रेलवे ट्रैक पर मिला.
एक साथ पूरे परिवार की मौत होने की खबर मिलते ही इलाके में हंगामा मच गया. पुलिस ने एसआई सहित उसकी पत्नी और बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया.
पुलिस का कहना है कि घर की तलाशी ली गई है. लगता है सुरेश ने पहले पत्नी और बेटे की हत्या की और फिर खुद भी सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक, सुरेश ने ऐसा क्यों किया इस बात का फिलहाल पता नहीं चल सका है. परिवार और बाकी के लोगों से पूछताछ की जा रही है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.
स्पेशल ब्रांच में थी तैनाती
सामने आया है कि सुरेश तायडे भोपाल में विशेष शाखा में एसआई के पद पर तैनात था और वह टेक्निकल सेल प्रभारी था. सुरेश के इस कदम से उसके साथी पुलिसकर्मी भी हैरान हैं.
साल 2017 में की थी लव मैरिज
पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुरेश ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. दंपति का एक बेटा था जो कि दो साल का था. आने वाली 17 मार्च को बच्चे का जन्मदिन था.