मध्य प्रदेश के भिंड में घरेलू विवाद के चलते एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. शख्स ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया. जिसमें उसने पत्नी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक कुशवाहा कॉलोनी में रहने वाले तहसीलदार वर्मा की शादी 8 साल पहले ग्वालियर निवासी रजनी के साथ हुई थी. वह भिंड नगर पालिका में चौकीदार के पद पर पदस्थ था और अपने 3 बच्चों के साथ खुशी-खुशी रहे रहा था. लेकिन पिछले कुछ महीने से पति- पत्नी के बीच झगड़े होने लगे थे. रजनी अपने मायके रहने चली गई थी और पति पत्नी के बीच का विवाद कोर्ट पहुंच गया था.
पत्नी और सास को खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराया
बुधवार को तहसीलदार वर्मा अपनी ड्यूटी से कोर्ट पहुंचा उसके बाद कोर्ट से ड्यूटी चला गया. घर लौटने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजन तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. तहसीलदार ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया था. इस वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसके परिजनों को ठहराया है. यह वीडियो मृतक के परिजनों ने पुलिस को भी सौंप दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले पर सिटी कोतवाली टीआई शिव सिंह यादव ने बताया कि तहसीलदार वर्मा की खुदकुशी का मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दिया. मृतक का वीडियो भी मिला है, विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.