scorecardresearch
 

फाइटर जेट क्रैश: मिराज के पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव हुए शहीद

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो लड़ाकू विमान (सुखोई-30 और मिराज-2000) शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें मिराज 2000 के फाइटर पायलट हनुमंत राव सारथी की मौत हो गई. उन्हें हादसे में गंभीर चोटें आई थी.

Advertisement
X
वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त
वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त

मध्य प्रदेश में भारतीय वायुसेना के दो फाइटर जेट सुखोई-30 और मिराज-2000 के आपस में टकराने की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. अब इस मामले में एयरफोर्स ने जानकारी दी है कि हादसे में मिराज 2000 के फाइटर पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की मौत हो गई है.

Advertisement

एयरफोर्स ने इस हादसे को लेकर जारी बयान में कहा, 'यह बताते हुए बेहद खेद हो रहा है कि विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी को दुर्घटना के दौरान घातक चोटें आईं हैं. सभी वायु सैनिक और परिवार शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है.'

हादसे के बाद हेलिकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे वायुसैनिक घायल पायलटों को रेस्क्यू कर ग्वालियर एयरबेस ले आए हैं. हादसे में चोटिल पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. 

बता दें कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो लड़ाकू विमान (सुखोई-30 और मिराज-2000) शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इनमें से एक विमान का हिस्सा राजस्थान के भरतपुर जिले स्थित पींगोरा गांव में गिरा था. यह दोनों विमान रुटीन प्रशिक्षण उड़ान पर थे.

घटना को लेकर मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि 2 पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन तीसरे पायलट शहीद हो गए. इस दुर्घटना से पहले वायुसेना के दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. 

Advertisement

हादसे की जांच के लिए भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सुखोई में 2 पायलट जबकि मिराज में एक पायलट सवार था.
 

 

Advertisement
Advertisement