मध्य प्रदेश के उज्जैन में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार एसयूवी की पेड़ से हुई टक्कर में दो लोगों की जान चली गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने कटर मशीन की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला. हादसा रात तीन बजे मक्सी के पास कायथा मोड़ पर हुआ.
तेज रफ्तार एसयूवी ने मचाया कोहराम, दो की मौत
बीती रात करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार एसयूवी बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरी और पेड़ से जा टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा और कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार नागदा जंक्शन से दामाद को रिसीव कर लौट रहे थे. मक्सी से 15 किलोमीटर पहले कायथा मोड़ पर SUV हादसे का शिकार हो गई. एसयूवी में चार लोग सवार थे, इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
हादसे में बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडेय के भतीजे अटल शर्मा और गाजियाबाद निवासी नितेश भारद्वाज की मौत हो गई. नितेश की पत्नी वंशिका और उसके भाई मयंक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजन ने बताया कि पांडेय परिवार में 16 दिसंबर को शादी है.
इसी सिलसिले में दिल्ली से आए दामाद नितेश को नागदा जंक्शन से लाने के बाद ये लोग मक्सी लौट रहे थे. अचानक हुए हादसे ने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया.