scorecardresearch
 

वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्वामी विवेकानंद 3-डी रंगोली, 18 हजार स्क्वेयर फीट में हो रही तैयार

Yuva Diwas 2025: मध्य प्रदेश के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है. स्वामी विवेकानंद जयंती यानी 12 जनवरी को मुख्यमंत्री युवाओं के लिए मिशन लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही भोपाल के शौर्य स्मारक में विश्व की सबसे बड़ी 3-D रंगोली भी आकर्षण का केंद्र होगी.

Advertisement
X
18 हजार स्क्वेयर फीट में स्वामी विवेकानंद की 3-डी रंगोली.
18 हजार स्क्वेयर फीट में स्वामी विवेकानंद की 3-डी रंगोली.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 जनवरी यानी कि युवा दिवस के शुभ अवसर से प्रदेशव्यापी 'स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन' शुभारंभ करने जा रहे हैं. राज्य के विकास में युवाओं की क्षमताओं का उपयोग करने के उद्देश्य से डिजाइन किए गए इस मिशन का नामकरण युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के नाम पर किया गया है. इस मौके के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वामी विवेकानंद जी की 3-डी रंगोली बनाई जा रही है. 

Advertisement

युवा शक्ति मिशन युवाओं के लिए तो विशेष है ही, साथ ही यह मध्यप्रदेश को भी गौरवांवित करने वाला है. इस दिन मध्य प्रदेश के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है. स्वामी विवेकानंद जयंती यानी 12 जनवरी को मुख्यमंत्री युवाओं के लिए मिशन लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही भोपाल के शौर्य स्मारक में विश्व की सबसे बड़ी 3-D रंगोली भी आकर्षण का केंद्र होगी. देखें Video:- 

स्वामी विवेकानंद  की यह रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई जा रही है. इसका आकार 225X80 है. इसे बनाने में 4 हजार किलो रंगों का इस्तेमाल किया गया है. रंगोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी दिखाई देंगे. इस रंगोली को बनवाने के पीछे सीएम यादव का उद्देश्य युवाओं को हर प्रकार से प्रेरित करना है. वे इस रंगोली से युवाओं को संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि का संदेश देंगे.

Advertisement

इंदौर की शिखा और उनकी टीम बना रही रंगोली
 
इस 3-डी रंगोली को बनाने में 48 घंटे का समय लगा है. इस रंगोली को इंदौर की जानी-मानी कलाकार शिखा शर्मा जोशी और उनकी टीम तैयार कर रही है. शिखा शर्मा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की ब्रांड एंबेसेडर हैं. वे नेपाल और थाईलैंड में उत्कृष्टता पुरस्कार जीत चुकी हैं. जयपुर के इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. शिखा 10वीं क्लास से बच्चों को कला सिखा रही हैं. वे विश्व के करीब 70 हजार बच्चों को कला सिखा चुकी हैं. इन्हें रंगोली क्वीन के नाम से जाना जाता है.

विवेकानंद जयंती पर स्कूलों में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश के समस्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा. CM मोहन यादव भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर जि़ले के ग्राम डोभी के सीएम राइज़ स्कूल में विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार और योग करेंगे.

युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9:30 से 10:15 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे-मातरम, स्वामी विवेकानन्द का रिकार्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण होगा. इसके बाद रेडियों प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया जाएगा. यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी के केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा. 

Advertisement

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया जाएगा. जिलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, तमाम शिक्षण संस्थाओं, समितियों और गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित होंगे. 

इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र - छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल होंगे. प्राथमिक शाला के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं होंगे. कार्यक्रम में वे दर्शक के रूप में उपस्थित रह सकेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement