मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आसिरगढ़ किले पर घूमने जाना कुछ पर्यटक को काफी महंगा पड़ा. मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया और 25 लोगों को डंक मार दिया. मधुमक्खियों के इस हमले से 12 लोगों की हालत खराब हो गई जिसमें 8 की स्थिति गंभीर है. मधुमक्खियों के हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
असीरगढ़ किले की पार्किंग में शुक्रवार शाम मधुमक्खियों ने ये हमला किया था. इसमें मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई लोग कपड़े और शर्ट को ऊपर कर हमले से बचने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. तीन मिनट के वीडियो में पर्यटक करीब एक किलोमीटर तक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार शाम असीरगढ़ का किला बंद होने के बाद कुछ लड़कों ने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया था. इसके बाद मधुमक्खियों ने पार्किंग में खड़े 70 से ज्यादा लोगों पर हमला कर दिया था.
हमला होते ही लोग यहां से वाहन लेकर भागने लगे थे लेकिन 30 से ज्यादा लोग फंस गए. इसमें किले का सुरक्षा गार्ड भी शामिल था. मधुमक्खियों से बचने के लिए कार में बैठ गए कुछ युवकों ने घटना का वीडियो बना लिया.
इस वीडियो में एक किलोमीटर तक लोग मधुमक्खियों से बचने के लिए छिपते दिख रहे हैं. इसमें कई कपड़े, रुमाल से मुंह को ढंके हुए हैं, तो कुछ युवक यहां से गुजर रहे वाहनों के पीछे भाग रहे हैं. मधुमक्खियों के हमले में 25 लोग घायल हुए थे जिसमें गंभीर रूप से शिकार हुए 12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.