scorecardresearch
 

उल्टी दौड़ी ट्रेन: जब एकाएक 2 KM पीछे लौटी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, जानें वजह

वाराणसी से सूरत की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस एकाएक उल्टी दिशा में दौड़ने लगी. ऐसा देख सभी यात्री चौंक गए. यात्रियों को लगा ड्राइवर ने सिग्नल ताेड़कर ट्रेन को आगे बढ़ा दिया था, जिसके बाद उसे पीछे ले जाया जा रहा है. लेकिन जब यात्रियों को ट्रेन के पीछे जाने का कारण पता चला तो सभी ने रेलवे अधिकारियों के इस फैसले की सराहना की.

Advertisement
X
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से नीचे गिरा युवक (फाइल-फोटो)
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से नीचे गिरा युवक (फाइल-फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक की जान बचाने लिए 2 किलो पीछे लौटी ट्रेन
  • हरदा में ट्रेन के गेट पर बैठा युवक नीचे गिरा

छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में बैठे यात्री उस समय हैरान रह गए जब ट्रेन एकाएक पीछे की ओर चलने लगी. ऐसा देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. लगभग दो किलोमीटर रिवर्स चलने के बाद ट्रेन रुक गई. बाद में पता चला कि ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहा एक युवक नीचे गिर गया था, उसे लेने के लिए ही ट्रेन पीछे की ओर चली. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के ग्राम विंध्याचल के रहने वाला दीपक (20) ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से सूरत काम जा रहा था.वो ट्रेन के गेट पर बैठा हुआ था और इस दौरान अचानक उसे झपकी लगी और वह चारखेड़ा के पास गिर गया. जानकारी मिलते ही टीसी की सूचना पर ट्रेन वापस दो किलोमीटर पीछे गई और घायल युवक को उठाकर 108 एम्बुलेंस के जरिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर युवक की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर भोपाल रेफर कर दिया.

रेलवे स्टेशन के उप अधीक्षक राकेश पंवार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि ताप्ती गंगा से युवक गिरकर घायल हो गया, तो कंट्रोल रूम से चर्चा कर ट्रेन पीछे की ओर ले जाने का निर्णय लिया गया. क्योंकि रेलवे का पहला उद्देश्य यह है कि सबसे पहले किसी की जान बचाना है.  

Advertisement

कोच एस-10 में सवार था युवक

सूरत की ओर जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जब इटारसी जंक्शन से हरदा स्टेशन की ओर आ रही थी तभी ट्रेन के एस 10 कोच में दीपक नाम का चलती ट्रेन से नीचे गिर गया.  जिसके बाद परिजनों ने टीसी को युवक के गिरने की जानकारी दी. टीसी ने कंट्रोल रूम को जानकारी देकर ड्राइवर वॉकी-टॉकी से इसकी सूचना दी. तब तक युवक के परिजनों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. 

तीन घंटे देरी से पहुंची ट्रेन

यह हादसा मुंबई से दिल्ली जाने वाले रेल मार्ग के चारखेड़ा से हरदा स्टेशन के बीच हुआ था. जब युवक गिरा तब तक ट्रेन वहां से करीब दो किलोमीटर आगे निकल चुकी थी. किलोमीटर 673/22 से ताप्ती गंगा वापस लौटी. ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे की देरी से पहुंची थी. घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी एवं रेलवे के कर्मचारियों ने तत्काल घायल युवक को इलाज कराने में मदद  की. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. 

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement