scorecardresearch
 

तेंदुए के खौफ से सहमीं इंदौर की सॉफ्टवेयर कंपनियां: Infosys ने कर्मचारियों को दिया वर्क फ्रॉम होम, TCS ने जारी की एडवाइजरी

तेंदुए के खौफ के चलते इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए एडवाजइरी जारी करते हुए समय में बदलाव कर दिया है तो वहीं कर्मचारियों को घर से ऑनलाइन काम करने की छूट दे दी है.

Advertisement
X
TCS & Infosys के पास तेंदुआ दिखा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
TCS & Infosys के पास तेंदुआ दिखा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.

मिनी मुंबई यानी मध्य प्रदेश के इंदौर में टीसीएस और इंफोसिस के परिसरों के पास तेंदुआ देखे जाने के बाद दहशत का माहौल पसरा हुआ है. इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए एडवाजइरी जारी करते हुए समय में बदलाव कर दिया है तो वहीं कर्मचारियों को घर से ऑनलाइन काम करने की छूट दे दी है. उधर, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस और इंफोसिस के इंदौर स्थित परिसरों में मंगलवार दोपहर से ही तेंदुआ के रेस्क्यू का अभियान चलाया जा रहा है. 

Advertisement

बताया गया कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच एक तेंदुए को देखा गया और वन विभाग की एक बचाव टीम वर्तमान में इंफोसिस परिसर की खोज कर रही है. 

तेंदुए के पग मार्क दिखे

इंदौर के डीएफओ एमएस सोलंकी ने मीडिया को बताया, हमें सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में स्थित टीसीएस और इंफोसिस के परिसरों के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है. सूचना पर हमने बचाव दल को इस क्षेत्र में भेजा है और तेंदुए की तलाश की जा रही है. तेंदुए के पग मार्क दिखे हैं. 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आईटी कंपनी के कर्मचारियों को आगाह किया गया है कि वे बचाव अभियान पूरा होने तक अपने दफ्तर से बाहर न निकलें. 

इंफोसिस ने कर्मचारियों को दिया WFH

Advertisement

इंफोसिस कंपनी ने बाकायदा एक ईमेल के जरिए अपने इंदौर के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है. कंपनी की तरफ से कहा गया है, हमारे इंदौर कैंपस और उसके आसपास तेंदुए की मौजूदगी के कारण सभी कर्मचारियों को बुधवार के दिन घर से काम करने की सलाह दी जाती है. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी संबंधित अधिकारियों से मिले इनपुट के आधार पर आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं.

वहीं, टीसीएस ने अपने कर्मचारियों को मंगलवार के दिन शिफ्ट खत्म होने से पहले निकलने को कह दिया था. नाइट शिफ्ट में आने वालों को अंधेरा होने से पहले आने के लिए कहा गया. साथ ही सड़क पर सर्विस लेन का उपयोग न करने समेत कैंपस के बाहर घूमने की हिदायत दी गई. 

बता दें कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में टीसीएस और इन्फोसिस अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZs) चलाती हैं. दोनों कंपनी के विशाल परिसर एक-दूसरे से सटे हुए हैं. करीब 12 हजार से अधिक कर्मचारी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement