scorecardresearch
 

टीचर की बर्बरता... 7वीं क्लास की छात्रा को लात-घूंसों से पीटा

रायसेन जिले के दीवानगंज इलाके में एक टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीटा. आरोप है कि टीचर ने 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को लात-घूंसे भी मारे. सूचना मिलने पर परिवार के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. बेटी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी टीचर.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी टीचर.

मध्य प्रदेश में रायसेन के एक स्कूल से टीचर की बर्बरता का मामला सामने आया है. आरोप है कि 7वीं क्लास की छात्रा को टीचर ने बेरहमी से पीटा. उस पर लात-घूंसे भी बरसाए. इस मामले में परिवार ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उधर, इस घटना से परिवार के साथ ही ग्रामीणों में टीचर के खिलाफ आक्रोश है.

Advertisement

ये मामला दीवानगंज इलाके के सेमरा हाई स्कूल का है. आरोप है कि टीचर प्रदीप कोहली ने 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को पीटा. उसने बच्ची को लात-घूंसे भी मारे. सूचना मिलने पर परिवार के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. बेटी को बेहोशी की हालत में दीवानगंज अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद परिजन दीवानगंज पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

'उसने बच्चों में खौफ का माहौल बना कर रखा है'

इस मामले में आक्रोशित परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि टीचर प्रदीप अक्सर बच्चों के साथ ऐसे ही मारपीट करता है. उसने बच्चों में खौफ का माहौल बना कर रखा है. लोगों की मांग है कि आरोपी टीचर को स्कूल से हटाया जाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए दीवानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टीचर को पकड़कर अपने साथ ले गई.

Advertisement

रीवा से सामने आई थी टीचर की बर्बरता

बीते दिनों रीवा के एक प्राइवेट स्कूल से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. एक म्यूजिक टीचर ने 12 साल के छात्र को इतनी बेरहमी से मारा कि हेड इंजरी हो गई और छात्र की जान बचने के लिए डॉक्टर्स को ऑपरेशन करना पड़ा. 

पुलिस ने जेजे एक्ट और अन्य धाराओं के तहत टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला शहर के भास्कर स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल जनार्दन कॉलोनी का है. रोज की तरह बीते 28 अगस्त को 12 वर्षीय छात्र स्कूल गया था. क्लास रूम में म्यूजिक टीचर की एंट्री हुई. मगर, इस दौरान टीचर के सम्मान में छात्र खड़ा नहीं हो पाया. यह बात टीचर ऋषभ पांडेय को नागवार गुजरी और गुस्से से तिलमिला उठा. और फिर टीचर ने छात्र की कनपटी में एक जोरदार तमाचा जड़ दिया.

टीचर ने हाथ में रुद्राक्ष की माला बांध रखी थी, जिसकी चोट से छात्र के दिमाग में गहरी चोट आ गई. आंख में सूजन हो गई. छात्र रोता हुआ जब घर पंहुचा और मां को आपबीती सुनाई. दर्द की दवा देकर परिजन ठीक होने का इंतजार करने लगे. लेकिन तीन दिन बाद छात्र को तेज बुखार आया और हालत नाजुक हो गई. आनन फानन में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

Live TV

Advertisement
Advertisement