मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 10 रुपये की शर्त के चलते 19 साल का एक लड़का तालाब पार करने की कोशिश करते समय डूब गया. घर के बड़े की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की दी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) कमलेश खारपुसे ने बताया, यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 130 किलोमीटर दूर देवरी पुलिस थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव में पूर्वाह्न 11 बजे हुई.
गांव के तीन दोस्तों ने तालाब को एक किनारे से दूसरे किनारे तक पार करने के लिए 10 रुपये की शर्त लगाई थी. तीनों ने यह जानने के लिए 10 रुपये की शर्त लगाई थी कि कौन सबसे तेज तैरता है. दो युवकों ने तैरकर तालाब पार कर लिया, जबकि तीसरे युवक की सांस फूलने से मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, 19 साल का मृतक हरीश अहिरवार पिता बंसीलाल अहिरवार अपने साथियों के साथ गोरखपुर तालाब पर पहुंचा था. यहां तीनों दोस्तों ने तालाब को पार करने की 10-10 रुपए की शर्त लगाई और तीनों युवक तालाब में कूद गए. दो युवक तो तालाब पार कर किनारे पर पहुंच गए, लेकिन हरीश अहिरवार की बीच तालाब में सांस फूल गई और वह डूब गया.
पुलिस को सूचना दी गई और देवरी थाना प्रभारी हरिओम अस्थाना मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से युवक को तालाब से बाहर निकाला और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.