scorecardresearch
 

MP: मंदिर सरकार के अधीन हो सकते हैं, तो मस्जिद और चर्च क्यों नहीं- देवकीनंदन ठाकुर

छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की कथा चल रही है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि मंदिर सरकार के अंदर हो सकते हैं, तो मस्जिद और चर्च क्यों नहीं ? साथ ही कहा कि मैं हिंदू राष्ट्र की मांग का दिल से समर्थन करता हूं. वेब सीरीज पर कहा कि यह पूर्णतः बंद होनी चाहिए.

Advertisement
X
कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर मीडिया से बात करते
कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर मीडिया से बात करते

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की कथा दशहरा मैदान में चल रही है. उन्होंने आज देश में रामचरितमानस जलाए जाने और मदनी के ॐ, अल्लाह और हिंदू राष्ट्र के मुद्दों पर मीडिया से बात की. इस दौरान देवकीनंदन ने कहा कि रामचरितमानस को उस भारत में जलाया गया, जहां राम का जन्म हुआ है. 

Advertisement

यह दुर्भाग्य की बात है. इंडोनेशिया और मुस्लिम देश में बच्चे होने पर रामायण का पाठ किया जाता है. वहीं, जिस देश में राम हुए उस देश में रामचरितमानस जलाई गई और किसी के कान में जू तक नहीं रेंगी. इससे ज्यादा सनातन क्या सहेगा. भारत में राम तो 1,400 साल पहले से हैं, जब अल्लाह को भी कोई नहीं जानता था. 

सरकार के अंडर में मस्जिद और चर्च क्यों नहीं?  

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जब मंदिर सरकार के अंडर में हो सकते हैं, तो मस्जिद और चर्च क्यों नहीं हो सकते हैं. सिर्फ हिंदुओं को दबाने की हिम्मत है. सरकार को मंदिर के पैसों का उपयोग केवल विद्या अध्ययन में ही करना चाहिए. मंदिर के पैसों से हर जिले में पांच स्कूल खोले जाने चाहिए. वहां शिक्षक के बदले धर्माचार्यों का संरक्षण हो. 

Advertisement

वेब सीरीज पर रोक लगनी चाहिए

देवकीनंदन ठाकुर ने वेब सीरीज पर रोक लगाने की बात करते हुए कहा कि यह पूर्णतः बंद होनी चाहिए. जो मर्यादा बड़े पर्दे पर रखी जाती है, वह वेब सीरीज में खुलेआम चल रही है. रिश्तों की मर्यादाओं को शर्मसार किया जा रहा है. ऐसे में आने वाले 10 सालों में कोई रिश्ता नहीं बच पाएगा. भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि वेब सीरीज तुरंत बंद कर देनी चाहिए. 

इतिहासकारों ने गलत किया है हमारे साथ

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमारे साथ इतिहासकारों ने गलत किया गया है. हमारा इतिहास कहता है कि धर्माचार्यों का मार्गर्दर्शन लें. इतिहास में अकबर को पढ़ाया जाता है, लेकिन राम को नहीं पढ़ाया जाता. यह गलत है. राजनेताओं को जब धर्म का ज्ञान न हो, तो नहीं बोलना चाहिए. मैं इस बात के समर्थन में हूं कि भारत हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित रहे.

Advertisement
Advertisement