scorecardresearch
 

MP: इंस्टाग्राम पर धार्मिक कमेंट से बुरहानपुर में तनाव, सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, बंद हुए बाजार

MP News: पुलिस कार्रवाई में जुटी ही थी कि मामले की जानकारी फैलने पर वर्ग विशेष के लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी और बाजार को बंद कराया गया.

Advertisement
X
बुरहानपुर में सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे लोग.
बुरहानपुर में सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे लोग.

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में मंगलवार रात सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ गया. यह मामला इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान एक यूजर की आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार रात करीब 10 बजे लोहारमंडी निवासी एक युवक इंस्टाग्राम पर चैट कर रहा था. चैट के दौरान उसने एक अन्य युवक के साथ बातचीत में धार्मिक टिप्पणी की, जिससे विवाद बढ़ गया. इसकी शिकायत लोहारमंडी के युवक ने पुलिस में दर्ज कराई.

पुलिस कार्रवाई में जुटी ही थी कि मामले की जानकारी फैलने पर वर्ग विशेष के लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी और बाजार को बंद कराया गया.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

पुलिस कप्तान ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और शांति भंग करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, बुरहानपुर में तनाव कम हो गया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरत रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement