scorecardresearch
 

आमला में चार दिन से घूम रहा तेंदुआ, वन विभाग ड्रोन से सर्च करने में लगा

बैतूल में रिहायशी इलाके में तेंदुए के खुलेआम घूमने से लोगों में दहशत फैल गई. दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयनांथम टीआर का कहना है कि चार दिन पहले जानकारी मिली थी कि आमला में तेंदुआ घूम रहा है. उसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. इसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है, लेकिन तेंदुआ नहीं दिखा.

Advertisement
X
रिहाइशी इलाके में तेंदुए के दिखे जाने फैली दहशत
रिहाइशी इलाके में तेंदुए के दिखे जाने फैली दहशत

मध्य प्रदेश के बैतूल में रिहायशी इलाके में तेंदुए के खुलेआम घूमने से लोगों में दहशत फैल गई. तेंदुए के घूमने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद से वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़े में जुटी है. लेकिन अब तक उसे सफलता नहीं मिली है. 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि आमला नगर में चार दिन पहले बोड़खी इलाके में एक तेंदुआ रात में घूम रहा था. एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई. जब लोगों को यह पता चला कि तेंदुआ रिहायशी इलाके में घूम रहा है तो सभी लोग सहम गए. तुरंत ही उन्होंने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी.  

रिहाइशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने से लोगों फैली दहशत

दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयनांथम टीआर का कहना है कि चार दिन पहले जानकारी मिली थी कि आमला में तेंदुआ घूम रहा है. उसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. इसके बाद वन विभाग की टीम ने लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है, लेकिन वह तेंदुआ नहीं दिखा. डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

वन विभाग की टीम ड्रोन से सर्च करने में जुटी 

इसके अलावा डीएफओ का कहना है कि हो सकता है कि तेंदुआ खुद व खुद जंगल में चला जाए. जिस खेत में तेंदुए के दिखाई देने की बात कही जा रही है. वहां पर ड्रोन से भी सर्चिंग की जा रही है और पिंजरा भी भेज दिया गया है. जैसे ही तेंदुआ मिलता है उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement