scorecardresearch
 

'ठक-ठक गैंग' का भंडाफोड़... 15 से अधिक लूट की वारदातों में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने शहर के बायपास और तीन इमली बस स्टैंड पर लूटपाट करने वाली कुख्यात ठक-ठक गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह गैंग पिछले दो महीनों में 15 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुकी थी. वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं और सतर्क रहें.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने बायपास और तीन इमली बस स्टैंड पर लूटपाट करने वाली कुख्यात ठक-ठक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग पिछले दो महीनों में 15 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुकी है. पकड़े गए आरोपी अरशद, शाहरुख, आवेश, शाहिद, और सलमान आजाद नगर के रहने वाले हैं.

Advertisement

दरअसल, पुलिस ने तीन बत्ती बस स्टैंड से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इंदौर बायपास पर कार सवारों और बसों में अकेले सफर कर रहे लोगों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे. आरोपियों ने बस में सवार एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर एक बस यात्री को लूटने की योजना बनाई थी. यह सभी आरोपी इंदौर के आजाद नगर के रहने वाले हैं और सभी आरोपी सुनसान जगहों से अकेले गुजरने वाले कार सवारों को अपना निशाना बनाते थे. 

ये भी पढ़ें- जिस ड्रेस को लकी मानकर करते थे लूट, उसी की वजह से पकड़े गए शातिर लुटेरे  

बस यात्रियों को फंसाना और लूट

यह कार से एक्सीडेंट करने के नाम पर हथियारों के बल पर उन्हें रोकते थे और नकदी लूटकर फरार हो जाते थे. पीड़ित एक्सीडेंट के डर से लूट की शिकायत नहीं करते थे, जिससे लुटेरों के हौसले बुलंद थे. वहीं, आरोपियों ने तीन इमली बस स्टैंड से अकेले जा रहे यात्रियों को सुनसान जगहों पर रोककर बस में महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. ऐसे ही एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत आजाद नगर थाने में की थी. 

Advertisement

15 से अधिक लूट की वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी लूट की रकम को ऑनलाइन भी ट्रांसफर करते थे, जिसके चलते पुलिस ने इनके अकाउंट डिटेल के आधार पर आजाद नगर के अरशद, शाहरुख, आवेश, शाहिद और सलमान को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने ठक-ठक गैंग बनाकर 15 से ज्यादा लूट की वारदातें करने की जानकारी दी है. इनके अकाउंट में 75 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन होने की भी जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस को इस मामले में एक कियोस्क सेंटर की भी जानकारी मिली है, जिसके जरिए आरोपी खाते से पैसे निकालकर हड़प लेते थे. जिसके आधार पर पुलिस अन्य शिकायतकर्ताओं की तलाश कर रही है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

जोन वन के डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि हमने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो कई महीनों से एक्सीडेंट के नाम पर लोगों को लूट रहा था. इन पर छेड़छाड़ का आरोप था. हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑनलाइन माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाते थे, जिससे पुलिस ने उनके बैंक खातों की डिटेल के आधार पर कार्रवाई की.

Live TV

Advertisement
Advertisement