मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग दंपति की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बनखेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के खरकली गांव में शनिवार रात को हुई जब पीड़ित सो रहे थे.
बरखेड़ी पुलिस थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवाडे ने कहा, 'कुछ ग्रामीणों ने कहा कि आधी रात के बाद, उन्होंने देखा कि झोपड़ी में आग लगी हुई है, जिसके बाद उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की.' लेकिन आग बुझने के बाद, पीड़ितों - एक 65 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 62 वर्षीय पत्नी को घटनास्थल पर मृत पाया गया. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
दिल्ली में शख्स ने अपने ही घर में लगाई आग
बता दें कि बीते ही दिन दिल्ली से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. दिल्ली के फतेहपुर बेरी क्षेत्र में एक शख्स ने खुद ही घर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी थी. मामला मानस्वरूप गार्डन का है. आगजनी की इस घटना में पत्नि, बुजुर्ग महिला समेत 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत सफदरगंज अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में पति ने केरोसिन तेल छिड़ककर घर में आग लगा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.