scorecardresearch
 

'कमलनाथ के ट्विटर की झूठी चिड़िया फिर उठ गई', सीएम शिवराज ने कर्ज माफी पर कमलनाथ को घेरा

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर उन्हें घेरा. उन्होंने कहा कि सवा साल बाद भी जो वादा पूरा नहीं कर पाए वे अब क्या इसे पूरा करेंगे.

Advertisement
X
शिवराज सिंह और कमलनाथ में कर्ज माफी पर जुबानीजंग (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह और कमलनाथ में कर्ज माफी पर जुबानीजंग (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में कर्ज माफी के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है. इस मुद्दें पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ आमने-सामने हैं. दरअसल कमलनाथ ने ट्वीट किया था- शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी की योजना मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी. इस ट्वीट पर शिवराज ने शनिवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा- कमलनाथ के ट्विटर की झूठी चिड़िया आज फिर उठ गई. राहुल गांधी ने कहा था 10 दिन में कर्ज माफ कर देंगे. सवा साल बाद भी वह ऐसा नहीं कर पाए. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती... सवा साल में नहीं पूरा कर पाए तो अब क्या करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने यह किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार 2023 में सत्ता में आती है तो किसानों की कर्ज माफी के लिए शुरू की गई योजना दोबारा शुरू की जाएगी. हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा जब मध्य प्रदेश पहुंची तो राहुल गांधी ने भी किसान कर्ज माफी का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस आएगी तो किसानों का कर्ज माफी योजना फिर से शुरू की जाएगी.

2018 में कांग्रेस ने किया था वादा

मध्य प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मंदसौर में 6 जून 2018 को एक सभा में राहुल गांधी ने मंच से ऐलान किया था कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा. इ्रसके बाद कांग्रेस सत्ता में आ गई, सत्ता में आते ही कमलनाथ ने पहले दिन ही किसानों के 2 लाख रुपये तक की कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन इसकी प्रक्रिया पूरी होने में लंबा वक्त लगने लगा. उस वक्त विपक्ष में बैठी बीजेपी सवाल करती रही कि आखिरकार 10 दिन में कर्ज माफी क्यों नहीं की गई, लेकिन महज 15 महीने में ही कमलनाथ सरकार गिर गई और फिर बीजेपी सरकार फिर सत्ता में आ गई.

Advertisement

किसान कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस कहती आ रही है कि किसानों की पूरी कर्ज माफी न होने के लिए सत्ता से बदखल करने वाली बीजेपी जिम्मेदार है तो बीजेपी कर्जमाफी को किसानों से धोखा बताती आ रही है,‌ लेकिन इन सब के बीच कर्ज न चुकाने वाले कई किसान बैंक और सोसायटी से डिफाल्टर हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐलान कर चुके हैं कि डिफाल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी.

अंग्रेज और कांग्रेस जो मिलकर न कर पाए, वो BJP ने किया

सीएम शिवराज ने शुक्रवार को किसान गौरव सम्मेलन में कांग्रेस, अंग्रेज और भोपाल के नवाबों को कोसा था. सीएम शिवराज ने कहा कि साल 2003 के पहले कांग्रेस, नवाब, अंग्रेज मिलकर प्रदेश की महज साढ़े 7 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई की कर पाए थे, लेकिन जबसे भाजपा सरकार बनी है, उसने महज 15 सालों में ही सिंचित क्षेत्र को बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर कर दिया है. आज गांव-गांव में किसानों को भरपूर पानी मिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement