scorecardresearch
 

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और MP के मंत्री रह चुके विधायक के बंगले पर चोरी

Crime News: पूर्व मंत्री के बंगले के पास में CBI का भी दफ्तर है. इसके अलावा चार इमली इलाके में कई IAS और IPS के बंगले होने के साथ-साथ तमाम मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, जजों और कई सीनियर अफसरों के बंगले हैं.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के भोपाल स्थित बंगले पर चोरों ने धावा बोलकर नगदी और चांदी के कुछ सामान पर हाथ साफ किया है. फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

जयवर्धन सिंह एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं और वर्तमान में राघौगढ़ से विधायक भी हैं. जयवर्धन पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं और फिलहाल भोपाल के चार इमली स्थित घर पर रहते हैं. हालांकि, जब चोरी हुई तब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. घटना बीते मंगलवार की है जिसकी जानकारी पुलिस को आज दी गई. 

इस मामले में जानकारी देते हुए हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया, 'यह परसों सुबह की घटना है. हमें जानकारी लगी थी जिसके बाद हमारी टीम मौक़े पर भी पहुंची थी. FSL की टीम को वहां बुलाया गया जिसने फिंगरप्रिंट भी लिए हैं. कुछ CCTV फ़ुटेज भी हमारे पास हैं. उनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोग हैं जिनकी पहचान की जा रही है. घर पर फरियादी के कार्यालय से चोरी हुई है. जानकारी के मुताबिक़, करीब 12 से 15 हज़ार रुपये कैश की चोरी हुई है. सीसीटीवी फुटेज से कुछ लोगों को राउंड-अप किया है.

Advertisement

बता दें कि जिस जगह पर जयवर्धन सिंह का घर है, वहीं पास में सीबीआई का भी दफ्तर है. इसके अलावा यहां कई आईएएस और आईपीएस के बंगले होने के साथ-साथ चार इमली इलाके में कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, जजों और कई सीनियर अफसरों के बंगले हैं. ऐसे में यहां चोरी होने का बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement