scorecardresearch
 

MP में होंगे 4 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रमोशन, CM बोले- जल्द ही कैबिनेट मीटिंग में लगेगी मुहर

CM मोहन यादव ने कहा, हमने अलग-अलग स्तर पर चर्चा कर पदोन्नति का रास्ता तलाश लिया है. हम शीघ्र ही लगभग 4 लाख से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों की पदोन्नति के सुखद समाचार की घोषणा करने वाले हैं.

Advertisement
X
CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)
CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रमोशन जल्द ही होगा. इस बारे में राज्य शासन की ओर से शीघ्र ही जरूर फैसला लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के लगभग 4 लाख अधिकारी-कर्मचारी इस निर्णय से लाभान्वित होंगे. 

CM यादव ने कहा कि अपने सेवा काल में कई वर्ष से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे अनेक अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत भी हो गए. बीते 8 साल से पदोन्नति की रुकावट चली आ रही थी, जो अब समाप्त होगी. 

उन्होंने कहा कि पदोन्नति से संबंध में मुख्यमंत्री स्तर से 12 से अधिक बैठकों में विचार-विमर्श किया गया. मंत्रियों से भी चर्चा  की गई और पदोन्नति का रास्ता तलाशा गया है. राज्य शासन ने अनुभव किया कि पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए. हम शीघ्र ही लगभग 4 लाख से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों की पदोन्नति के सुखद समाचार की घोषणा करने वाले हैं. 

मुख्यमंत्री  ने कहा कि शीघ्र ही मंत्रि-परिषद की बैठक में इस  संबंध में निर्णय होगा. सुखद समाचार सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शीघ्र प्राप्त होगा. मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिकारी- कर्मचारियों के हित में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है. सीएम यादव ने समस्त शासकीय सेवकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. 

Advertisement
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement