scorecardresearch
 

ये 17 विधायक पहली बार बनने जा रहे मंत्री, कुछ ऐसा रहेगा CM मोहन का मंत्रिमंडल

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नए मंत्रिमंडल का विस्तार आज दोपहर 3:30 बजे होने जा रहा है. राजधानी भोपाल के राजभवन में 28 विधायकों को मंत्री पद की राज्यपाल मंगूभाई पटेल शपथ दिलाएंगे. मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) और 4 राज्य मंत्री होंगे.

Advertisement
X
राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे CM मोहन यादव.
राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे CM मोहन यादव.

Madhya Pradesh cabinet expansion: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नए मंत्रिमंडल का विस्तार आज दोपहर 3:30 बजे होने जा रहा है. राजधानी भोपाल के राजभवन में 28 विधायकों को मंत्री पद की राज्यपाल मंगूभाई पटेल शपथ दिलाएंगे. मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) और 4 राज्य मंत्री होंगे. खास बात यह है कि 17 विधायक पहली बार मंत्री पद की शपथ लेंगे. देखिए शपथ लेने जा रहे विधायकों की सूची:- 

Advertisement

ये विधायक बनेंगे कैबिनेट मंत्री - 
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाह
5-विजय शाह 
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा 
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17--चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला 

6 विधायक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संभालेंगे 
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी 
21-दिलीप जायसवाल 
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल 
24- नारायण पवार 

4 को मिलेगा राज्यमंत्री का पद 
25--राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

17 विधायक पहली बार बनने जा रहे मंत्री 

राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल पहली बार मंत्री बनेंगे. 

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के अध्यक्षता वाले मप्र मंत्रिमंडल में दो उप मुख्यमंत्री हैं- राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा. 230 विधायकों वाले मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है.

Advertisement

पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें और कांग्रेस ने 66 सीटें जीती थीं. यादव ने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, साथ ही शुक्ला और देवड़ा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement