scorecardresearch
 

खेत से 70 भेड़ें चोरी, अब पैरों के निशान से चोरों को खोजने में जुटी पुलिस

Khargone News: गांव बागफल के एक खेत से 70 भेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रात में चोर इन भेड़ों को यहां से चुराकर ले गए. इनकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस पैरों के निशान से भेड़ों को तलाशने में जुटी है.

Advertisement
X
खेत से चोरी हुईं 70 भेड़ें
खेत से चोरी हुईं 70 भेड़ें

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से चोरी का बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां चोर एक खेत से 70 भेड़े चुरा ले गए. इन भेड़ों की कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. इस घटना के बाद भेड़ मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस भेड़ों के पैरों के निशान की बदौलत चोरों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.  

Advertisement

राजस्थान के जालौर में रहने वाले पीड़ित हीराराम रेबारी ने बताया वह सोमवार को ही सनावद से गांव बागफल में अपनी 350 भेड़ों के साथ आए थे. वो यहां अपने परिवार के साथ यहां ठहरे हुए थे. उनकी करीब पांच दिन रुकने की योजना थी.

हीराराम ने बताया कि उन्होंने खेत के बीच ही डेरा बनाया था. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ भेड़ों के लिए जाल बनाकर उन्हें उसमें ठहराया था.  लेकिन रात में कुछ चोर आए और हमारी करीब 70 भेड़ों को ले गए. इनकी कीमत 6 लाख रुपये है. घटना के बाद मामले से पुलिस को जानकारी दी गई.

वहीं इस मामले पर बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल का कहना है कि हरीराम में तहरीर दी है कि वह यहां 350 भेड़ें लेकर आए थे. लेकिन सोमवार रात उनकी 70 भेड़ों को चुराकर कोई ले गया. जिसकी कीमत करीब लाख रुपये हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement