मध्य प्रदेश के सीहोर जिल में पुलिस ने लाखों की चोरी के मामले में दो नाबालिगों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आईफोन और मौज मस्ती के लिए क्राइम सीरियल देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान भी बारामद कर लिया है. अब इनसे गंभीरता से पूछताछ करने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक नसरुल्लागंज थाना के अंतर्गत आने वाले मंडी के पास लोकेंद्र शर्मा नाम के शख्स की ऑटो पार्ट्स और मोटर वायरिंग की दुकान है. 12 जनवरी की रात दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने Copper Wire, पुरानी मोटर का रोटर और प्लेट चोरी कर अपने साथ ले गए. पीड़ित दुकानदार ने चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि आशुतोष विश्वकर्मा सहित दो नाबालिग चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और सख्ती से पूछता की गई. चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही दुकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 52 हजार रुपये बरामद किए.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि आईफोन खरीदने और इंदौर में घूमने के लिए क्राइम सीरियल देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी करने से पहले वह रेकी करते थे. दुकान बंद और सुनसुना इलाका देखने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. इन्होंने चोरी के सामान को चाचा की छत पर छुपा दिया था.
इस मामले पर एसडीओपी आकाश अमल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने आईफोन खरीदने और घूमने के लिए क्राइम सीरियल देख कर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है.