scorecardresearch
 

Indore: प्रेमी से शादी के लिए युवती ने रिश्तेदार के घर की लाखों की चोरी, तलाश में जुटी पुलिस

Indore News: प्रेमी से शादी के लिए एक युवती ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने युवती को फोन कर जेवर और नकदी लौटाने के लिए कहा कि जल्द ही सब लौटा देगी और फोन बंद कर दिया.  

Advertisement
X
युवती ने रिश्तेदार के घर की चोरी
युवती ने रिश्तेदार के घर की चोरी

मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने अपने रिश्तेदार के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने परदेशीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जिसमें उसने बताया कि रिश्तेदारी में उसके घर रहने आई युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके घर चोरी की है.

Advertisement

महिला ने पुलिस को बताया कि रिपोर्ट लिखवाने से पहले उसने युवती को फोन कर जेवर और नकदी लौटाने के लिए कहा था. इस पर युवती ने कहा कि उसे रुपये और जेवर की जरूरत थी जल्द ही सब लौटा देगी. यह कहकर उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया. 

पुलिस ने पूरे मामले में चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही उसके परिवार के लोग भी उसे ढूंढने में लगे हैं. महिला ने बताया कि 18 जनवरी के दिन उसके घर पर अंजली उर्फ टुकटुक निवासी ग्राम मुल्थान आई थी.

दो दिन बाद अंजलि उसके घर से बिना किसी को कुछ बताए चुपचाप चली गई. जब वह घर पहुंची तो सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी में रखे एक लाख अस्सी हजार रुपये  कैश और 1 लाख 20 हजार के जेवर गायब थे 

Advertisement

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उनके दूर के रिश्तेदार की एक लड़की इंदौर में पढ़ाई कर रही है. वह एक निजी समस्या के कारण 2 दिन के लिए उनके घर में रुकने के लिए आई थी.  परिवार के लोग जब अपने काम पर चले गए तो  युवती ने घर में रखी  नगदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि युवती ने अपनी शादी के लिए इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement
Advertisement