इंदौर की सांवेर पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांवेर आकर सिर्फ मोबाइल फोन चुराते थे. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों से 15 मोबाइल फोन और एलईडी टीवी बरामद की है. गिरोह के दो आरोपी फरार हैं. पकड़े गए गिरोह के तार नेपाल और दिल्ली से जुड़े हैं.
यह मामला इंदौर के सांवेर का है, जहां कुछ दिन पहले एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर 15 लाख के 92 मोबाइल और एलईडी टीवी चोरी हो गए थे. शिकायतकर्ता की शिकायत पर सांवेर पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई और 300 सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक ऑटो पर लगे बांसुरी के निशान की मदद से आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बनारस से पकड़ने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें- इंदौर पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने पर घोषित किया 1-1 रुपए का इनाम, वजह कर देगी हैरान
नेपाल और दिल्ली में बेचते थे चोरी के मोबाइल
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी के मोबाइल नेपाल और दिल्ली में बेचते थे. हालांकि, पुलिस ने 1 लाख का माल जब्त कर लिया है और भागे हुए गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी बनारस से यहां आकर चोरी करते थे, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके. बड़ी मुश्किल से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
मामले में ACP ने कही ये बात
एसीपी ग्रामीण हितिका वासल ने बताया कि हमने चोर गिरोह के 4 आरोपियों को पकड़ा है, जो बनारस से इंदौर में चोरी करने आते थे. आरोपी बड़े शातिर हैं और हमेशा सीसीटीवी से बच निकलते हैं. क्योंकि, ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी नहीं होते, इसका फायदा आरोपी उठा रहे थे. बड़ी चोरी के आरोपियों को पकड़ने में हमें सफलता मिली है.